नाम = गौतम अडानी।
जन्म =24 जून 1962 अहमदाबाद,गुजरात।
पिता = शांतिलाल अडानी।
माता =शांताबेन अडानी।
पत्नी =प्रीति ।

Gautam_Adani
Gautam_Adani

Name = Gautam Adani.
Born = 24 June 1962 Ahmedabad, Gujarat.
Father = Shantilal Adani.
Mother = Shantaben Adani.
Wife = PRITI

प्रारम्भिक जीवन : Early life:

गौतम अडानी एक भारतीय उद्यमी और स्वंय निर्मित अरबपति हैं। जो अडानी समूह के अध्यक्ष है। आज अडानी के पास कोयला व्यापार,
कोयला खनन,तेल एवं गैस खोज,बंदरगाहों,मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक,बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण में फैले कारोबार को
सम्भालने वाला विश्व स्तर का एकीकृत बुनियाद ढांचा हैं ।

Gautam Adani is an Indian entrepreneur and self-made billionaire who is the chairman of the Adani Group. Today Adani has coal trade, Businesses spanning coal mining, oil and gas exploration, ports, multi-modal logistics etc. Added to that power generation and transmission and gas distribution. World class integrated infrastructure.

३३ वर्षो के व्यापार अनुभव के साथ,गौतम अडानी प्रथम पीढ़ी के उद्यमी है।जिन्होंने अपेक्षाकृत लघु समय में $8 अरब का पेशेवर कारोबारी सम्राज्य अडानी
समूह का नेतृत्व करने वाले एक मामूली पृष्टभूमि के व्यक्ति हैं।उन्हें व्यापार परिवहन एवं परिवहन संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास लिए विश्व भर के 100 सबसे प्रभावशाली व्यवसायियों मैं गिना जाता है।

With 33 years of business experience, Gautam Adani is a first generation entrepreneur who has created an $8 billion professional business empire Adani in a relatively short period of time.
The group is headed by a modest background person. He is counted among the 100 most influential businessmen around the world for business, transportation and development of transportation related infrastructure.

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर २५ नवम्बर बीएसई पर 360 रुपये पर खुला था और 375 रुपये पर बंद हुआ था इसी दिन कम्पनी के शेयर ने 400 रुपये का ऊपरी स्तर और 360 रुपये का निचला स्तर देखा था।

The share of Adani Enterprises opened on November 25 at Rs.360 on BSE and closed at Rs.375.

जैसा की आप सभी जानते है। भारत में हमेशा से ही खानदानी बिज़नेस को आगे बढ़ाने का सिलसिला चला हैं,जैसा के उधोगपति मुकेश अंबानी अनिल अंबानी ही नहीं, बल्कि उनके पिता धीरू भाई अंबानी रहे है,जिनकी वजह से रिलायंस कम्पनी सुरु हुई और आज सिर्फ देश की नहीं बल्कि दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार है,उसी तरह से टाटा और बिरला भी है।

Gautam Adani Family Background

As you all know, there has always been a continuation of the family business in India, as not only the industrialist Mukesh Ambani. Anil Ambani, but also his father Dhirubhai Ambani, due to which the Reliance company was started and today only. It is one of the biggest companies of the world, not of the country, in the same way so are Tata and Birla.

गरीबी में बीता जीवन चॉल में रहते थे अडानी। 8 भाई बहनों में एक गौतम अडानी के घर की हालत ऐसी नहीं थी की वे अरबपति बनने का ख्वाब देख सके लेकिन अपनी पूरी लगन और मेहनत के साथ कर दिखाया और सिर्फ अपने लिए इतना कुछ हासिल किया बल्कि कई लोगों को मोटिवेट किया की अपनी मेहनत और लगन से काम करोगे तो आपको उसका फल जरूर मिलेगा और आप भी उसमे जरूर सफल हो जाओगे।

Adani lived in a chawl lived in poverty.Among the 8 siblings, the condition of Gautam Adani’s house was not such that he could dream of becoming a billionaire, but he did it with all his dedication and hard work and achieved this only for himself, but also motivated many people that his hard work and dedication If you work with it, then you will definitely get its fruit and you too will definitely be successful in that.

गौतम अडानी की कंपनी ने बाकायदा अखबारों में जानकारी दी है की उनकी कंपनी सिर्फ अनाजों के भंडारण में सहयोग करती है। कंपनी किसी भी तरह के कांट्रेक्ट फार्मिंग में शामिल नहीं है। कंपनी को बदनाम किया जा रहा है।भारत के टॉप -10 अमीरो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाने वाले गौतम अडानी का शून्य से शिखर तक का सफर भी दिलचस्प नहीं है।

Gautam Adani’s company has given information in the newspapers that his company only cooperates in the storage of food grains. The company is not involved in any kind of contract farming. The company is being maligned. Gautam Adani’s journey from zero to peak, who made the second place in the list of top-10 rich people of India, is also not interesting.

पत्नी है पेशेवर डेंटिस्ट ;

गौतम अडानी की शादी डॉ. प्रीति अडानी से हुई है। जो एक पेशेवर डेंटिस्ट है वह अडानी फ़ाउंडेशन का सारा कामकाज देखती है। गौतम अडानी और प्रीति अडानी के दो बेटे है बड़े बेटे का नाम करण अडानी और छोटे बेटे का नाम जित अडानी है।

Wife is Professional Dentist; Gautam Adani is married to Dr. Preeti Adani. The man who is a professional dentist looks after all the affairs of the foundation. Gautam Adani and Preeti Adani have two sons, the elder son’s name is Karan Adani and the younger son’s name is Jit Adani.

Gautam adani wife Preeti Adani

दोनों बेटे विदेश से पढ़े है:

Both sons have studied abroad:

करण अडानी ने अमेरिका की पर्डूय् यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वे अडानी पोर्ट्स के सीईओ के तौर पर कंपनी में काम कर रहे हैं साथ ही ग्रुप के तमाम महत्वपूर्ण फैसलो में एहम भूमिका निभाते है। साल 2013 में उनकी शादी भारत में कॉरपोरेट लॉ के दिग्गज वकीलों में से एक सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि श्रॉफ से हुई।

Karan Adani has graduated from Purdue University, USA. He is working in the company as the CEO of Adani Ports and has been instrumental in various important decisions of the group. In 2013, he married Paridhi Shroff, daughter of Cyril Shroff, one of the leading lawyers of corporate law in India.

साथ ही ग्रुप के तमाम महत्वपूर्ण फैसलो में अहम भूमिका निभाते है। साल 2013 में उनकी शादी भारत में कॉरपोरेट लॉ के दिग्गज वकीलों में से एक सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि श्रॉफ से हुई।

He also plays an important role in all the important decisions of the group. In 2013, he married Paridhi Shroff, daughter of Cyril Shroff, one of the leading lawyers of corporate law in India.

गौतम अडानी का लाइफस्टाइल Lifestyle of Gautam Adani:

लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए है,चर्चित बेहद सामान्य परिवार में जन्मे गौतम अडानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते है। फोबर्स के ताजा डाटा के मुताबिक 26.5 बिलियन डॉलर के मालिक अडानी के पास हेलीकॉप्टर,प्राइवेट जेट से लेकर बीचक्राफ्ट जैसे विमान तो है ही। अडानी
के पास लग्जरी गाड़ियों की पूरी फ्लीट है,जिसमे बीएमडब्लू से लेकर फरारी जैसी गाड़िया है।

Born in a very simple family, Gautam Adani is also known for his luxury lifestyle. According to the latest data from Forbes, Adani, the owner of $26.5 billion, has aircraft like helicopters, private jets to Beechcraft. Adani
We have a full fleet of luxury vehicles, ranging from BMW to Ferrari.

Adani Green, Adani Enterprises, Adani Gas और Adani Transmission के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इससे अडानी के नेट वर्थ में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पिछले एक साल में Adani Total Gas ने 1156%, Adani Enterprises ने 821 फीसद और Adani Transmission ने तकरीबन 500 फीसद का रिटर्न दिया है। इसी तरह Adani Green Energy और Adani Power के शेयरों में भी काफी उछाल देखने को मिला है। 

Shares of Adani Green, Adani Enterprises, Adani Gas and Adani Transmission have seen tremendous growth in the last one year. Due to this there has been a tremendous jump in the net worth of Adani. In a year, Adani Total Gas has given 1156%, Adani Enterprises has given 821 percent and Adani Transmission has given almost 500 percent. Similarly, there has been a lot of jump in the shares of Adani Green Energy and Adani Power.

Gautam Adani achievements:

Bloomberg Billionaire Index गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक संपत्ति के मामले में चीन को झोंग शानशान को पछाड़कर अडाणी ने यह स्थान हासिल किया है।

Bloomberg Billionaire Index Gautam Adani has become the second richest person in Asia. According to the Bloomberg Billionaires Index, Adani has overtaken China’s Zhong Shanshan in terms of wealth.

Bloomberg Billionaire Index के मुताबिक अडानी का कुल नेट वर्थ 66.5 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इस साल अडानी की संपत्ति में 32.7 डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं, अंबानी की कुल संपत्ति 76.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है। वहीं, शानशान के कुल नेट वर्थ का मूल्यांकन 63.6 बिलियन डॉलर किया गया है।

According to the Bloomberg Billionaire Index, Adani net worth has reached $66.5 billion. Adani wealth has increased by $32.7 this year. At the same time, Ambani’s net worth is estimated at $ 76.5 billion. At the same time, Shanshan’s total net worth has been assessed at $63.6 billion.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *