नाम (Name)अमिताभ बच्चन
असली नाम (Real Name)अमिताभ हरिवंशराय बच्चन
नाम का मतलब (Meaning of Name)जिसमे अत्यधिक आभा हो, असीमित प्रतिभा
अन्य नाम ( Nick Name)बिग बी, एंग्री यंग मेन, बॉलीवुड के शहनशाह
जन्म तारीख(Date of birth)11 अक्टूबर 1942
जन्म स्थान(Place)इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)
राशि (Zodiac Sign)तुला (LIBRA)
उम्र( Age)78 साल
जाति (caste)कायस्थ
पता (Address)मुंबई
स्कूल (School)सिंधिया स्कूल तथा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल
कॉलेज(College)सेंट जेवियर्स कालेज
ओक्यूपेशन(Occupation)एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर,रायटर
कुल सम्पति(Total Assets) एक हजार करोड़ लगभग
भाषा(Languages)हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality)इंडियन
इन्स्टाग्राम अकाउंट@amitabhbachchan
Related: Gautam Adani biography
  • Name – Amitabh Bachchan
  • Real Name – Amitabh Harivanshrai Bachchan
  • Meaning of Name -One who has immense aura, Unlimited talent
  • Other Names (Nick Name) Big B, Angry Young Men, Shahenshah of Bollywood
  • Date of birth 11 October 1942
  • Place of Birth Allahabad (Uttar Pradesh)
  • Zodiac Sign Libra (LIBRA)
  • Age 78 Years
  • Caste Kayastha
  • Address Mumbai
  • School Scindia School and St. Stanislaus High School
  • College St. Xavier’s College
  • Occupation Actor, Producer, Singer, Writer
  • Total Assets One thousand crores approx.
  • Languages ​​Hindi, English
  • Nationality Indian
  • BestFriend’s Rajesh Khanna, Dharmendra
  • Singing, Blogging, Reading
  • Bad Habits –
  • Twitter Page @srBachchan
  • Facebook Page Amitabh Bachchan
  • Instagram Account @amitabhbachchan

अमिताभ बच्चन का जन्म पारिवारिक परिचय.Amitabh Bachchan’s Birth Family Introduction

इनका जन्म ग्यारह अक्टूबर उन्नीस सौ बयालीस को इलाहाबाद ,उत्तर प्रदेश मे कायस्थ परिवार मे हुआ था। इनके पिता हरिवंशराय बच्चन एक बहुत बड़े और प्रसिद्ध कवि थे। हरिवंशराय बच्चन की पहली पत्नी श्यामा बच्चन थी, जिनकी टी.बी नाम की गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी. इनकी दूसरी शादी तेजी सूरी नाम की एक लड़की से हुई जोकि, एक पंजाबी महिला थी इनकी माता एक घरेलू महिला थी। इनके चेहरे के तेज इनके हाव-भाव को देख कर इनके पिता ने इनका जन्म का नाम इंकलाब रखा था, इंकलाब का मतलब ही क्रांति होता है इसके अलावा इनसे छोटे इनके एक भाई है जिसका नाम अजिताभ बच्चन है। इनका सही मायने मे सरनेम श्रीवास्तव था इनके पिता ने इसको बदल कर बच्चन किया उसके बाद से इनका सरनेम बच्चन हुआ।इनकी शादी 3 जून 1973 को जया बच्चन से हुई थी। इनके दो बच्चे है, बड़ी बेटी है जिसका नाम श्वेता बच्चन तथा छोटा बेटा है उसका नाम अभिषेक बच्चन है। इनकी बहु का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन तथा पोती का नाम आराध्या बच्चन है।

He was born in a Kayastha family in Allahabad, Uttar Pradesh on 11 October 1919. His father Harivanshrai Bachchan was a very big and famous poet. Harivansh Rai Bachchan’s first wife was Shyama Bachchan, who died of a serious illness named TB. His second marriage was with a girl named Teji Suri, who was a Punjabi woman, his mother was a domestic lady. Seeing the sharp gesture of his face, his father named him Inquilab, Inquilab means revolution, apart from this he has a younger brother named Ajitabh Bachchan. His real name was Srivastava, his father changed it to Bachchan, after that his surname was Bachchan. He was married to Jaya Bachchan on June 3, 1973. They have two children, elder daughter named Shweta Bachchan and younger son named Abhishek Bachchan. His daughter-in-law’s name is Aishwarya Rai Bachchan and granddaughter’s name is Aaradhya Bachchan.

अमिताभ बच्चन की शिक्षा (EDUCATION INFORMATION) –  

इनके पिता ने उस समय मे इंग्लिश से एम.ए किया था। जिससे इनके घर में बचपन से शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। इनकी भी पढ़ाई मे उतनी ही रूचि थी, यह बहुत ही होशियार थे। इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान प्रबोधिनी, बॉयस हाई स्कूल इलाहाबाद से प्राप्त की थी। उसके बाद शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद की शिक्षा इन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज,दिल्ली से पूरी की, यहाँ इन्होंने बैचलर ऑफ साइंस एंड आर्टस की डिग्री प्राप्त की है।

His father did his MA in English at that time. Due to which special attention was given to education in his house from childhood. He was equally interested in studies, he was very smart. He received his early education from Gyan Prabodhini, Boys High School, Allahabad. After that she got education from Sherwood College, Nainital till high school. After this he completed his education from Kirori Mal College, Delhi, where he obtained the degree of Bachelor of Science and Arts.

अमिताभ बच्चन का करियर (CAREER OF AMITABH BACHCHAN)-

अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी करने के बाद यह कलकत्ता गये। इन्होंने वहा सात साल काम किया। आज से लगभग पचास साल पहले काम की तलाश मे यह मुम्बई आये थे ।इन्होंने तीन मुख्य रूप से अपने जीवन को जिया था, जिसमे इनको अच्छे और बुरे दोनों तजुर्बे मिले खासतौर पर इन्होंने फिल्मों मे काम किया, उसके बाद टेलीविजन मे फिर कुछ समय राजनीति मे सक्रीय रहे।

After completing his studies from Delhi, he went to Calcutta. He worked there for seven years. He had come to Mumbai in search of work about fifty years ago. He had lived his life in three main ways, in which he got both good and bad experiences, especially he worked in films, after that in television then politics for some time. I be active

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

इन्होंने सन् 1969 मे सबसे पहले भुवन शोम नाम की एक फिल्म मे अपनी आवाज दी थी। इस फिल्म को कई अवार्ड मिले थे। इसी के साथ सात हिंदुस्तानी से मुख्य रूप से इनके करियर की शुरुवात हुई थी। इनका मानना था कि हमे काम की तलाश मे डोर टू डोर जाना पड़ता था, जिससे भविष्य मे एक अच्छे करियर का निर्माण हम कर पाए। उनके हिसाब से फिल्म जगत के दरवाजे खोलने के लिये खुद मेहनत करना बहुत जरुरी है। इनके लिये वह सुबह जल्दी उठते थे और स्टूडियो पर जाया करते थे और कहते थे में अपनी किस्मत अपना चेहरा अपनी आवाज को अजमा रहा हूँ।

He first gave his voice in a film named Bhuvan Shome in 1969. This film received many awards. With this, his career mainly started with Saat Hindustani. They believed that we had to go door to door in search of work, so that we could build a good career in future. According to him, it is very important to work hard to open the doors of the film world. For this, he used to get up early in the morning and go to the studio and say that I am trying my luck, my face, my voice.

Amitabh Bachchan initial phase

इन्होंने शुरुवाती दौर मे सन् 1969 से सन् 1972 तक बहुत ज्यादा मेहनत करी पर एक भी हिट फिल्म नही दे सके इनकी सभी फिल्मे फ्लॉप होती गई। सन् 1973 मे उन्होंने जंजीर फिल्म मे काम किया, जिसमे उन्होंने एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर के रूप मे विजय खन्ना का रोल अदा किया। तब इन्होंने कहा मुझे खुद यकीन नही हो रहा था कि क्या देख कर मुझे मुख्य रोल अदा करने के लिये कहा गया। तब निर्देशक प्रकाश मेहरा और जावेद अख्तर, सलीम खान से इन्होंने इस बात को पूछा और उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने इनकी कई फिल्मों को बार-बार देखा तथा उनके काम करने का तरीका इन लोगों को बहुत पसंद आया इसलिये इन तीनों ने फैसला किया कि इस फिल्म मे मुख्य भूमिका इनकी ही होगी।

He worked very hard in the initial phase from 1969 to 1972, but could not give a single hit film, all his films flopped. In 1973, he worked in the film Zanjeer, in which he played the role of Vijay Khanna as an honest police inspector. Then he said that I myself could not believe that seeing what I was asked to play the main role. Then director Prakash Mehra and Javed Akhtar, Salim Khan were asked about this and they replied that they saw many of their films again and again and these people liked their way of working, so all three decided that this He will have the lead role in the film.

अमिताभ बच्चन का टेलीविजन मे करियर –  Amitabh Bachchan’s career in television

सन् 2000 मे टेलीविजन शो मे होस्ट के रूप मे एक ऑफर आया। जिसे इन्होंने स्वीकार किया वह शो था “कौन बनेगा करोड़पति” इस शो से इनके जीवन मे फिर बदलाव आया तथा तब से आज तक यह शो यही होस्ट कर रहे है। अभी केबीसी का 12वां सीजन प्रसारित हो रहा है, अमिताभ जी कोरोना से ठीक होने के बाद पूरी सतर्कता के साथ इसकी शूटिंग कर रहे है।सन् 1942 मे कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान यह गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसके लिये इनके चाहने वालों ने बहुत प्रार्थना करी और यह ठीक भी हो गये पर यहाँ इन्होंने काम करना कम कर दिया।उसी बीच इनको सन् 1984 मे संसद मे एक बॉलीवुड स्टारडम की सीट के लिये प्रस्ताव आया और उन्होंने स्वीकार भी कर लिया, पर सन् 1987 मे बिना बात के विवाद मे फस जाने के करण इन्होंने यह सीट छोड़ दी।    

In 2000, an offer came as a host in a television show. What he accepted was the show “Kaun Banega Crorepati”, this show changed his life again and since then this show is being hosted till date. Right now the 12th season of KBC is airing, Amitabh ji is shooting it with full caution after recovering from Corona. In 1942, he was seriously injured during the shooting of the film Coolie, for which his loved ones People prayed a lot and it got cured, but here they stopped working. In the meantime, they got a proposal for a Bollywood stardom seat in Parliament in 1984 and they accepted it, but without talking in 1987. He left this seat because of getting caught in the controversy.                

अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध फिल्में (FAMOUS FILMS OF AMITABH BACHCHAN)-

इनकी फिल्मों मे से प्रमुख फिल्मों को अलग करना बहुत मुशिकल है इनकी अनेक फिल्में है जो हिट हुई है। ये एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने 70 के दशक से लेकर आज तक हर वर्ष कोई ना कोई हिट फिल्म दी है।

It is very difficult to separate the major films from his films, he has many films which have become hits. He is such an actor who has given some hit film every year from the 70s till today.

वर्षनामकोस्टार
1971आनंदराजेश खन्ना
1973ज़ंजीरजया भादुरी
1978डॉनजीनत अमान, हेलन
1979काला पत्थरशशि कपूर
1990अग्निपथमिथुन चक्रवर्ती
2000मोहब्तेशाहरुख खान, ऐश्वर्या रॉय
2001कभी खुशी कभी गमजया बच्चन, शाहरुख खान
2003बागबानसलमान खान, हेमा मालिनी
2004खाकीअक्षय खुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या रॉय
2005सरकारअभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ
2016पिंकतापसी पन्नु,किर्ती कुलकर्णी, अंगद बेदी
2018102 नॉट आउटऋषि कपूर

अमिताभ बच्चन ब्रांड एम्बेसडर Amitabh Bachchan Brand Ambassador.

अमिताभ फिल्म जगत के ऐसे प्रसिद्ध अभिनेता है। जिसे हर कोई ब्रांड अपने कंपनी के लिये ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहता है।जिससे उनके नाम से ही वह कंपनी चल जाये। इसके लिये लोग इनको मुह मांगी रकम तक देने को तैयार रहते है। परन्तु इन्होंने गुजरात सरकार और पल्स पोलियो जैसे मुद्दों पर फ्री में काम किया है।

गुजरात टूरिज्म

पल्स पोलियो

आईसीआईसीआई बैंक

जस्ट डाईल

कैडबरी

तनिष्क लेटेस्ट टीवीसी

पारकर

इको फ्रेंडली क्लीनिंग प्रोडक्ट

कल्याण ज्वेलरस्

मारुती सुजुकी कार

नवरतन तेल

जेन मोबाइल

हम आपको बता की और भी बहुत सारी ब्रांड है जिनके वह एम्बेस्डर।

अमिताभ बच्चन को मिलने वाले अवार्ड्स Awards received by Amitabh Bachchan.


बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
1972आनन्द
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट सपोर्टिंग एक्टर1974नमक हराम
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट एक्टर1978अमर अकबर एन्थुनी
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट एक्टर1979डान
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डबेस्ट एक्टर1991अग्निपथ
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट सपोर्टिंग एक्टर2001मोहब्बतें
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट एक्टर – क्रिटिक्स2002अक्स
स्पेशल अवार्डजोड़ी नंबर वन2004बागबान
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट एक्टर2005ब्लैक
स्टार स्क्रीन अवार्डबेस्ट एक्टर2010पा
क्रिटिक्स अवार्डबेस्ट एक्टर2016पिंक

अमिताभ बच्चन की कुछ खास बातें Some special things of Amitabh Bachchan.

अमिताभ बच्चन को चाहने वाली कम नहीं है। आज करोड़ो अरबो लोगों के दिलो पर राज करते है अमिताभ बच्चन। इनका लाइफस्टाइल को बहुत से लोग फॉलो करते है। यह अपने जबान के बहुत पके है। और दूसरी बात ये अपने समय के बहुत पाबंद है। ये अपनी जिंदगी को टाइम टेबल से जीते है।आपको बता दे की बच्चन के साथ परिवर्तन बहुत पसंद है।

Related: Rajendra Prasad Biography

There is no less love for Amitabh Bachchan. Today Amitabh Bachchan rules the hearts of millions of people. Many people follow his lifestyle. It is too ripe for its tongue. And secondly it is very punctual in its time. He lives his life from the time table. Let me tell you that I love change with Bachchan.

कितने करोड़ रुपए के मालिक है अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan is the owner of Rs.

करीब 1000 करोड़ के मालिक हैं जया-अमिताभ। जया बच्चन की ओर से पिछले साल राज्यसभा चुनाव में नामांकन भरने के दौरान संपत्ति का ब्यौरा दिया था। जया बच्चन ने अमिताभ और अपनी संपत्ति के बारे में बताया था। हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास 460 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है और दोनों की चल संपत्ति 540 करोड़ है।

Jaya-Amitabh are the owners of about 1000 crores. The property details were given by Jaya Bachchan during the filing of nomination for the Rajya Sabha elections last year. Jaya Bachchan had told about Amitabh and his wealth. According to the information given in the affidavit, Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan have immovable assets of Rs 460 crore and both have movable assets of 540 crores.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *