15 August Status in Hindi for Friends

हम आपके लिए लाये हैं “15 August Status in Hindi for Friends” आशा करता हूँ की ये आपको जरूर पसंद आएँगी

15 August Status in Hindi for Friends
15 August Status in Hindi for Friends

“नहीं सिर्फ जश्न मनाना नहीं सिर्फ झंडे लहराना यह काफी नहीं है,
वतन पर यादों को नहीं भुलाना जो क़ुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को बढ़ाना
खुद के लिए नहीं ज़िंदगी वतन के लिए लुटाना।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”


“ईश्वर की कृपा से हमारे देश में तीन बेहद कीमती चीजें
उपलब्ध हैं: भाषण की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता,
और इनमे से किसी का भी प्रयोग ना करने का विवेक.”


Kuchh nasha Tirange ki aaan ka hain,
Kuch nasha Matrbhumi ki shaan ka hai
Hum lahrayenge har jagah ye Tiranga
Nasha ye Hindustan ki shaan ka hain..!!


“चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता है, योगी होने के बजाय उपयोगी
होना ज्यादा अच्छा है, प्रभाव अच्छा होने के बजाय स्वभाव
अच्छा होना ज्यादा जरूरी है। हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है,
मगर हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है ।”


“अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं, वो पानी है
जो देश के काम ना आये वो बेकार की जवानी है.


चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर.
हम उनको सलाम करते हैं..स्वतंत्रता दिवस की बधाई.


“दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे
हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।”


“”मेरा जूता है, जापानी पतलून है, इंग्लिश तानी सर पर लाल टोपी
रुसी फिर भी दिल है, हिन्दुस्तानी, स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”


“लहू में डूब रही है, फिजा-ए-अर्ज़-ए-वतन मैं किस जूँ से कहूं,
जशन-ए-आज़ादी मुबारक ।”


“मिलते नहीं जो हक वो लिए जाते हैं, हैं आज़ाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत-शत नमन करो, मौत के साए में जो जिए जाते हैं,
हैप्पी स्वतंत्रता दिवस ।”