“आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी कभी
बेकार ना होने देंगे, बची हो जो एक बूँद भी लहू की तो,
भारत माँ का आँचल कभी नीलाम ना होने देंगे
स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”


“हिंसक तरीकों से हिंसक स्वतंत्रता मिलेगी. यह दुनिया के लिए
और खुद भारत के लिए एक गंभीर खतरा होगा ।”


“15 अगस्त आ रहा है! मैं गाँधी जी के फोटो जमा कर रहा हूँ!
कृपा करके घर में जितने भी 10, 20, 50,100, 500 और 1000 के नोट हैं,
मुझे भेज दो पुराने भी चल जायेगें ।”


“देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं, हम कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं, हम। गणतंत्र दिवस मुबारक हो ।”


“चड़ गये जो हंसकर सूली खाई जिन्होने सीने पर गोली हम उनको
प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं,
स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”


“आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें ।”

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

“तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके।
उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते ।”


“दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत,
मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी स्वाधीनता दिवस मुबारक ।”


Na sar jhuka hai kabhi
Aur na jhukayenge Kabhi,
Jo apne dum pe jiye sach me zindagi h wahi
15 August ek aisa din jo hume humari azadi ki yaad dilata h
Un deshbhakto ki yaad dilata hain jinhone es desh ke liye
Apna ghar, apni family, apni jindagi, apni jaan tak gava di


“दाग़ गुलामी का धोया है, जान लुटा कर दीप जलाए हैं,
कितने दीप बुझा कर मिली है, जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर, आज़ादी की शुभकामनाएं ।”