“15 बेस्ट वेलकम शायरी हिंदी में” (15 Best Welcome Shayari in Hindi)

बहुत ही पुराने समय से संस्कृत की यह कहावत चली आ रही है की “अतिथिदेवो भव” जिसका मतलब होता है की घर आया अतिथि अर्थात मेहमान भगवान के समान होता है, तो चाहे वो किसी भी धर्म,रंग या रूप का हो हमे उसका आदर व सम्मान करते हुए उसका सवागत करना चाहिए | ऐसा करना हमारे शिष्टाचार को तो दर्शाता ही है साथ-साथ यह भी बताता है की हमारा  व्यवहार किसी अनजान के लिए कैसा है. इसलिए हमे अपने घर पर आये किसी भी व्यक्ति का आदर के साथ स्वागत करना चाहिए। हम अपने मेहमान का स्वागत वेलकम शायरी के माध्यम से भी कर सकते है. इसलिए हम आपके लिए “15 बेस्ट वेलकम शायरी हिंदी में” (15 Best Welcome Shayari in Hindi) लेकर आये. इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने अतिथि, मित्र आदि का स्वागत करने के लिए शायरी चुन कर उन्हें खुश कर सकते है. इसके अलावा इन शायरियो को आप स्कूल और कॉलेज के किसी भी आयोजन में अतिथि के स्वागत के लिए बोल सकते है. आशा है की यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी.

15 Best Welcome Shayari in Hindi (15 बेस्ट वेलकम शायरी हिंदी में)

1.दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से,

महफ़िल में रौनक आती है आपके आने से…!!

 

2.आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह,

कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,

देखकर दिल उनको झूमने लगा,

सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे…

 

3.जो दिल का हो ख़ूबसूरत,

ख़ुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं,

जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने,

आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं…

 

4.कौन आया है कि निगाहों में चमक जाग उठी,

दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,

किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई,

रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी…

 

5.सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,

सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी…

 

6.चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आयी,

ये मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आयी,

आज आये हैं वो मिलने मुद्दत के बाद,

आज की रात बड़ी देर के बाद आयी…

 

7.आप आये यहाँ शुक्रिया मेहरबां

क्या कहें आपको हम हुये बेजुबाँ

यह सभा हर्ष से हो गई तरबतर

नूर से भर गया है ये सारा शमाँ।

 

8.मंच रौशन हुआ जगमगाहट मिली

हर्ष आनंद की खिलखिलाहट मिली

आपके आगमन से श्रीमान जी

हर किसी को यहाँ मुस्कराहट मिली।

 

9.आप तो एक पारस हैं, जो सोना पल में करते हैं

कुशल शिल्पी कहें पत्थर, सुघड़ मूरत में ढलते हैं

मिली सोहबत हमारे भाग्य हैं, श्रीमान जी आये

है अभिनन्दन हमारे मन, नमन वंदन को करते हैं।

 

10.हार को जीत की एक दुआ मिल गई

तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।

आप आये श्री मान जी यू लगा,

जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।

 

11. कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से

मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से..।

 

12.यह जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं,

कभी सबा को कभी नामबर को देखते हैं।

वो आये घर में हमारे खुदा की कुदरत है,

कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते हैं।

 

13.ख़ुश-आमदीद वो आया हमारी चौखट पर,

बहार जिस के क़दम का तवाफ़ करती है।।

 

14.हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,

क्योकि…!!

यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं…

 

15.वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की,

परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की।

महकना और महकाना तो काम है खुशबु का

खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की..

मैने आपके साथ 15 Best Welcome Shayari in Hindi (15 बेस्ट वेलकम शायरी हिंदी में) साझा की है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी. कृपया हमे कमेंट करके जरुर बताये!