“15 Miss You Papa Shayari in Hindi” (15 मिस यू पापा शायरी हिंदी में)

एक पिता हर बच्चे के लिए एक आईने की तरह होता है, वे अपने बच्चों के चारों ओर उनके द्वारा उठाए गए हर कदम को प्रतिबिंबित करते हैं. वह एक महान प्रदाता हैं जो अपने बच्चों की सहायता के लिए आते हैं। पिता अपने बच्चों के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं, वे निर्माण, सृजन और पोषण करते हैं. इसलिए बच्चो का भी फ़र्ज़ बनता ही की वह अपने पिता के लिए कुछ करे, ऐसे में कई बच्चे नौकरी या अध्ययन के लिए अपने पिता से दूर होते है. वह उनके साथ समय नहीं बिता पाते और पिता का  प्यार महसूस नहीं कर पाते। इस फादर्स डे पर आप शायरी के माध्यम से अपने प्यार को व्यक्त कर सकते है. इसलिए हम आपके लिए यह पोस्ट “15 Miss You Papa Shayari in Hindi”  लेकर आये है जो इस फादर्स डे पर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.

“15 Miss You Papa Shayari in Hindi (15 मिस यू पापा शायरी हिंदी में)

1.खुशियों से भरा हर पल होता हैं,

जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं,

मिलती हैं कामयाबी उन को,

जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं!

 

2.मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है एक ऐसा फरिश्ता अपने पिता के रूप में…

 

 

3.नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,

ज़िद पूरी हो जाती हैं सब अगर पिता का साथ होता हैं!

 

4.जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,

ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

 

5.जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,

ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

 

6.आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता,

वो गुस्सा नही आपका अपनापन है, I Miss U Papa

 

7.कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,

एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

 

8.करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी

मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी

खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,

तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी

 

9.खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है

जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है

 

10.यह दुनिया पैसो से चलती है कोई सिर्फ मेरे लिए

पैसा कमाए जा रहा था वो थे पापा !

 

11.पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे

मै ही आपको समझ नही सका!

 

12.चंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती है

बाप के हाथ भी चुमो तो दुआ मिलती है

तुम मोहब्बत की नजर से उन्हे देखो यारो

उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है!

 

13.जैसे-जैसे मैं बड़ी होती जाती हूँ, कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसका प्यार मुझे खुशी देता है – मैं हमेशा अपने डैडी की छोटी राजकुमारी रहूंगी। डैड मुझे आपकी

याद आती है।

 

14.मैंने रात में आकाश की ओर देखना बंद कर दिया है, क्योंकि नियति ने मेरे जीवन के सबसे चमकते सितारे को छीन लिया है। मुझे आप की याद आती है।

 

15.पापा जब दुखी होते हैं तो,

माँ की तरह नहीं रोते शायद इसलिए।

90% पापा हार्ट अटैक से हमसे दूर चले जाते हैं।

मैने आपके साथ “15 Miss You Papa Shayari in Hindi”  (15 मिस यू पापा शायरी हिंदी में) साझा किये है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये।