आज के ज़माने में हर कोई इंटरनेट के माध्यम से एक-दुसरे से जुड़े हुए है. एक- दुसरे से जुड़ने के लिए लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लेते है जेसे फेसबुक, व्हाट्सअप और भी अन्य चीजों से जुड़े हुए है. यहा तक की, लोग अपनी भावनाओ को सोशल मीडिया पर मेसेज करके व्यक्त करते है. जेसे किसी त्यौहार की बधाई देना, किसी विशेष दिन की बधाई देना, सुबह गुड मोर्निंग के मेसेज करना आदि! इसी प्रकार, लोग रात की भी गुड नाईट के प्यार भरे मेसेज भेजते है. इसलिए हम आपके लिए यह “20 good night shayari in hindi” तैयार की है. यह शायरी आप गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी, दोस्त, भाई, बहन, माँ, पिता या छोटे बच्चे के साथ फेसबुक, व्हाट्सप्प या अन्य किसी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।
“20 Good Night Shayari in Hindi” (“20 शुभ रात्रि शायरी हिंदी में”)
1.आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
2.यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।
3.ऐ पलक तू बन्द हो जा, कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
4.ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है, लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है, और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।
5.ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये, और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो, क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।
6.बिन तेरे कैसे गुज़रती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ, जुदाई का गम कैसे सहती है रातें ये मैं ही जानता हूँ,
किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते हैं, किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ।
7.काश ऐसा होता मैं चाँद तू सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता,
ये दुनिया वाले तुझे दूर से देखा करते, और पास से देखने का हक सिर्फ हमारा होता।
8.वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे .! रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे .!!
सितारों में अगर नूर न होता , तन्हा दिल मजबूर न होता
9.हम आपको GooD Night कहने ज़रूर आते, अगर आप का घर दूर न होता
सितारे चाहते हैं की रात आये, हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
10.सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे, हम क्या करें की हमारी याद आये “शुभ रात्रि “
11.जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !
12.मुझे रुला कर सोना, तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली, तुझे निंद से नफरत हो जायेगी.
13.महफ़िल मैं कुछ तो सुनाना पड़ता हैं, गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे दोस्त, आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।
14.तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे, के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी, पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये!
15.दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
16.चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है, और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना, मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है
17.ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा है
18.देखो फिर रात आ गयी, गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में, चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
19.ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, तारो की महफ़िल संग रोशनी करना
छुपा लेना अँधेरे को, हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा देना
20.तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें, तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की, करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें
मैने आपके साथ “20 Good Night Shayari in Hindi” (“20 शुभ रात्रि शायरी हिंदी में”) साझा की है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये।