हम जानते है की हम हमारी जिंदगी को सही दिशा में मोड़ दे तो सफलता की खुशिया हमारे कदम चूमने लगेगी. पर हममे से बहुत से लोगो को ये पता ही नहीं होता की सही दिशा है या फिर उस दिशा को हम कैसे पकड़ सकते है
राजीव भालिनी की बुक Jagya Tyarthi Savar ने लाखों लोगो की जिंदगी को एक सही दिशा दी है इसी बुक के According 5 Things You Can Get Success In Life
1 . THE Power Of Belief
आप जैसा सोचते है वैसा ही आपकी लाइफ में होता है
Example : मान लीजिये आप सोचते है की मैथ्स एक बहुत कठिन सब्जेक्ट है तो सवाल हल करने की कोशिश ही नहीं करेंगे जब आप कोशिश ही नहीं करेंगे तो आप हल कसे कर पाएंगे
लकिन आप ये मान लेते है की मैथ्स बहुत अच्छा और सरल सब्जेक्ट है तो आप उसे आसानी से Solve कर सकते है . अगर आप अपने आप को भरोसा दिला देंगे की सब आसान है तो सब कुछ आपको आसान लगने लगेगा .
2 : The Power Of Feeling
आप किसी काम के लिए जैसा महसूस करेंगे वो काम भी वैसा ही होता है Feeling या महसूस करना अपने आप में एक एनर्जी है अगर आप किसी बात के लिए पॉजिटिव महसूस करते है तो वो काम पॉजिटिव होगा अगर आप नेगिटिव फील करते है तो वो काम नेगिटिव होगा .इसलिए आप कोशिश करे की आप पॉजिटिव रहे तो सफलता आपकी ही होगी
3 .The Power Of Imagination
हम जिस काम के बारे में जैसा Imagination करते है वह काम भी वैसा ही होता है अगर हम Imagine करते है कोई काम पूरा हो रहा है तो हमारी मेहनत भी उसी तरीके की होती है और अगर हम ये Imagine करते रहेंगे की हमारा काम पूरा नहीं हो रहा तो हमारी मेहनत भी उसी तरके की होगी
अब यह प्रॉब्लम यह है की हम पॉजिटिव इमेजिनेशन कसे करे तो उसके लिए आपको Visualization करना होगा और यह Visualization Creative होना चाहिए और पॉजिटिव भी होना चाहिए
Albert Einstein ने कहा था Knowledge से भी ज्यादा जरुरी कुछ है तो वो Imagination है
जब कोई प्रोडक्ट बनता है तो सबसे पहले उसके मेकर के दिमाग में एक Visualization होता है मेकर उस प्रोडक्ट को दिमाग में बना लेता है और ये होता है Creative Visualization और बात करे Positive Visualization की तो उस प्रोडक्ट के मेकर्स अपने प्रोडक्ट को पूरा होता हुआ Imagination करते है और वो Positive Visualization मेकर्स को उस काम को करने के लिए मोटिवेट करता रहता है और इस तरह Motivation की ताकत आपको आपकी सफलता की और लेकर जाती है
4. The Power Of Words
इसका मतलब है की आपकी पूरी लाइफ आपके कहे और सोचे हुई Words पर डिपेंड करती है
5. The Power Of Thought
सोच की ताकत इसका मतलब है जैसी आपकी सोच वैसी ही आपके जिंदगी और वैसी ही आपकी सफलता
विज्ञान ने भी इस बात को साबित किया है की इंसान के दिमाग ने हर दिन 60000 के करीब Thoughts आते है और जरुरी नहीं है वो सारे Thoughts पॉजिटिव हो
अगर हम कोई काम पॉजिटिव Thoughts के बेसिस पर करते है तो हमें नतीजे भी पॉजिटिव मिलते है और नेगिटिव Thoughts के बेसिस पर काम करते है तो नेगिटिव रिजल्ट्स मिलते है .
आप इन 5 रूल्स को फॉलो कर आप भी सफल बन सकते है