[BEST] Sad Whatsapp Status in Hindi| Sad Status 2019

Sad Status in Hindi for Life


Hello friends today i am sharing best collection of Sad Whats app status in Hindi and Sad status in Hindi for life girlfriends, alone sad status. These are completely based on breakup feeling sad status.


क्यूँ बयां करूँ अपने दर्द को,
यहाँ सुनने वाले बहुत हैं… पर,
समझने वाला कोई नहीं

मुबारक हो …..
आपकी झूठी मोहब्बत ने हस्ते हुए इंसान की दुनिया उजाड़ दी…!!

तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नहीं बरना,
बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए…!!

लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो,
तकलीफ कम हो जायेगी..!!

Boys are not toys.
They also have feeling,
They also get sad,
They also cry.

अपने आपको इतना बिजी करलो की …
टेंशन लेने का टाइम ही न हो आपके पास…!!

फुर्सत मिले तो लौट आना ,
मै आज भी तेरे इंतज़ार में हूँ..!!

  • Sad Status | Whatsapp Sad Status| Hindi Status 2019
  • Sad Love Quotes in Hindi | Sad Quotes Hindi
  • Sad Love Status in Hindi| Sad Hindi Quotes | Sad Shayari
  • Motivational Story in Hindi for Students | Inspirational Story
  • Love Story in Hindi | Romantic Love Story in Real Life

तुम कितना भी तकलीफ दे दो,
मुझसे प्यार के सिवा तुम्हे और कुछ भी नहीं मिलेगा..!!

अगर किस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ को होता तो,
मेरी ज़िन्दगी में एक भी गम न होता..!!

कुछ लोग हमारे कभी नहीं होते,
बस वक़्त उन्हें कुछ पल के लिए…
हमारे पास ले आता है न जाने क्यों..!!!

Whatsapp Status Love in Hindi

ज़ख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
बे -रहम तूने जब भी वार किया आखिर दिल पर ही किया…!!

अगर सच में किसी का साथ ज़िन्दगी भर चाहते हो तो,
कभी मत बताओ की उससे कितना प्यार करते हो…!!

बुरा तो हर कोई है मेरी जान,
फ़रिश्ते न तुम हो न हम है..!!!

जो तुम्हारे नसीब में होगा,
वो तुम्हे मिल कर रहेगा,
वक़्त ज़रूर लगेगा,
पर मुकदर में सिर्फ वही होगा..!!!!

साथ तो ज़िन्दगी भी छोड़ देती है,
फिर शिकायत मोहब्बत से क्यों..!!

पता है…..
आज कल अगर आप किसी से गुसा हो जाओ न,
तो वो आपको मनायेगा नहीं बल्कि…
खुद गुस्सा हो जायेगा और फिर ,
आपको खुद उसे मानना होता है…!!!

किसी को चाहो तो इस नीयत से चाहो कि वो,
तुम्हे मिले या न मिले पर उसे जब भी मोहब्बत मिले,
तुम उसे याद आ जाओ…!!!

याद रखना….
अपने दिल का हाल हर एक को मत बताया करो,
यहाँ तमाशा बनने में देर नहीं लगती…!!!!

जब तक ज़िंदा है बात कर लिया करो,
जब मर जायेंगे तो खुद ही शिकायत का मौका नहीं देंगे…!!

बहुत प्यार करता है वो इंसान आपसे,
जो आपके कहने पर भी आपको छोड़ कर नहीं जाता…!!

Sad Status in Hindi in One Line

रात तो क्या पूरी ज़िन्दगी भी जाग कर गुजार दूँ तेरी खातिर,
बस तू एक बार कह कर तो देख,
कि मुझे तेरे बिना नींद नहीं आती…!!!

दुनिया के सारे दुःख एक तरफ,
दोस्तों के बदल जाने का दुःख एक तरफ…!!

पीठ पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं परता,
सामने किसी का मुंह नहीं खोलता यही काफी है..!!

  • Sad Love Status in Hindi| Sad Hindi Quotes | Sad Shayari
  • Love Story in Hindi | Romantic Love Story in Real Life
  • Sad Love Quotes in Hindi | Sad Quotes Hindi
  • Motivational Story in Hindi for Students | Inspirational Story
  • Sad Status | Whatsapp Sad Status| Hindi Status 2019

जानते हो फिर भी अनजान बनते हो,
इस तरह हमें परेशान करते हो पूछती हो,
तुम्हे क्या पसंद है ..
जवाब खुद हो फिर भी अनजान बनते हो

कभी कभी एक गलती से……
एक दिल ,एक उम्मीद, एक ख्वाब, एक भरोसा, एक रिश्ता,
सब कुछ टूट जाता है…!!!

सुनो जान जब तुम्हारी याद आती है न,
आँखे तो मान जाती है पर….
ये पगलू दिल रो पड़ता है…!!!

एक बात बोलूं …
ये जो बोलते है न सॉरी मैसेज गलती से तुम्हारे पास चला गया,
वास्तव में वो तुम्हे रियलाईज करवाने के लिए होता है कि…
कोई है जो तुम्हे दिल से चाहता है…!!!!

बड़ा ज़ुल्म करती है यादें तुम्हारी,
सो जाऊं तो उठा देती है,
उठ जाऊँ तो रुला देती है…!!!

जो इंसान रोता रोता गुस्से मैं सब कुछ बोल देता है न,
वही सच होता है…. क्यूंकि ,
गुस्सा और रोना इंसान को सच बोलने के लिए
मजबूर कर देता है…!!!!!

घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ तुम्हे मानते हुए…!!!

Whatsapp Status on Sad Mood in Hindi

कभी टूटे दिल से प्यार करके तो देखो,
वो तुम्हे कभी दर्द नहीं देगा…!!!

तेरे पास तो फिर भी मै हूँ,
मेरे पास तो मै भी नहीं…!!

धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम न मिलते तो ज़िन्दगी समझ में न आती…!!!

कितना अच्छा लगता है न….
जब हम किसी को अपनी कसम देते हैं,
और वो हमारी कसम का मान रख कर…
हमारी बात को मान जाता है…!!!!

छूटे हुए हाथों का छूटना अब और नहीं अखरता,
पड़ चूका है इतना फ़र्क़ कि अब फर्क नहीं पड़ता…!!

एक बात बोलूं …
कभी कभी गुस्सा उसपर नहीं खुद पर आता है की,
मैंने उससे इतना प्यार क्यों किया…!!!!

रोज़ एक नयी तकलीफ,
रोज़ एक नया ग़म,
न जाने कब एलान होगा कि,
मर गए हम…!!!!

बाप की दौलत पे घमंड करने में क्या मज़ा है,
मज़ा तो तब है….. जब दौलत अपनी हो,
और फक्र बाप करे…!!!!

थोड़ा वक़्त मिले तो बात कर लिया करो,
धड़कनो का क्या पता कब रूक जाए…!!!

निभाने वाला आपकी हज़ार गलतियां भी माफ कर देता है,
और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ जाता है…!!!

Sad Whatsapp Attitude Status in Hindi 2019

कुछ लोगो का प्यार इस लिए भी अधूरा रह जाता है,
क्यूंकि लास्ट में ये कास्ट सिस्टम पे आके….
बात खत्म हो जाती है…!!!!

सब कुछ पा लिया था तुमसे इश्क़ करके,
बस जो ना पा सके वो तुम थे…!!!!

मेरी बुराइयाँ मुझसे ही कहो,
किसी और से नहीं,
क्यूंकि सुधारनी मुझे है उन्हें नहीं…!!!!

हर कोई तुम्हे अकेला छोड़ सकता है,
हर कोई तुम्हे रुला सकता है,
मगर एक बहन ही होती है जो…
कभी अपने भाई को उदास नहीं देख सकती…!!!

इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफें देते है,
अक्सर अपना बना कर…!!!

कुछ चीज रोने से नहीं…
सब्र करने से मिलती हैं…!!

तुझे गैरों से बात करते देखा तो,
दुःख हुआ, फिर याद आया…
हम कौनसा तेरे अपने हैं..!!!

ज़िन्दगी में अपना पन तो हर कोई दिखाता है,
पर अपना है कौन ये वक़्त बताता है…!!!

इतनी छोटी सी उम्र में इतने उदास हो गए हम,
ज़िन्दगी ने सबक बहुत जल्दी दिखा दिए…!!!

बहुत हर्ट होता है न उस वक़्त,
जब कोई हम से ब्रेकअप कर के…
किसी और को अपना बना लेता है,
और अपने हर स्टेटस …
सिर्फ उस इंसान के लिए रखने लगता है…!!!

Sad Status in Hindi with Images

कभी कभी बहुत सताता है ये सवाल मुझे,
हम मिले ही क्यों थे जब हमें मिलना ही नहीं था…!!!

टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की याद करने वाला
अब याद बन गया…!!!

दो चेहरे इंसान को कभी नहीं भूलते,
एक मुस्किल में साथ देने वाला
और दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला…!!!

जब लोग रास्ता अलग करने का फैसला कर लेते है तो,
सबसे पहले बातचीत करना कम कर देते है…!!

The post [BEST] Sad Whatsapp Status in Hindi| Sad Status 2019 appeared first on Hindi Digital.