“ब्रेकअप शायरी बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी में” (Breakup Shayari for Boyfriend in Hindi)

यदि आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है और आप ब्रेकअप शायरी की खोज में है तो हम आपके लिए लेकर आये है “ब्रेकअप शायरी बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी में” (Breakup Shayari for Boyfriend in Hindi). इन शायरियो के माध्यम से आप अपने दर्द को अपने बॉयफ्रेंड व्यक्त कर सकते है. आशा है यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी.

“ब्रेकअप शायरी बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी में” (Breakup Shayari for Boyfriend in Hindi)

1.ये मोहब्बत के हादसे अक्सर

दिलों को तोड़ देते हैं !

तुम मंजिल की बात करते हो

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !

 

2.जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,

वो हम ही से बेगाने हो गए,

शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,

क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए|

 

3.मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,

ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,

बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,

कहीं भी आस–पास उस की आहट नहीं रही.

 

4.समझ न सके उन्हें हम,

क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,

अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,

वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.

 

5.लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,

लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है.

 

6.मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,

इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये ।।

 

7.अरे पगली किराए का घर समझकर ही मेरे दिल मेँ बस जाओ

मैँ समझूँगा कि मेरे दिल का मकान मालिक रहने आया है।

 

8.तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था,

शायद तुझे वक्त गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी।।

 

9.एक तेरा नाम लेते ही

मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है

मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं

मेरी जान में जान आ जाती है.

 

10.फिर कहीं दूर से एक बार सजा दो मुझको,

मेरी तन्हाई का एहसास दिला दो मुझको,

तुम तो चाँद हो तुम्हें मेरी ज़रुरत क्या है,

मैं दिया हूँ किसी चौखट पे जलादो मुझको.

 

11.तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा,

दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा,

आँखें ताजा मंजरों में खो तो जायेंगी मगर,

दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा!!

 

12.एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,

दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,

जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,

फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम.

 

13.जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया !

आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया !!

 

14.दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया जिस पर मरते थे !

उसने ही हमे भुला दिया. हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे !

मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया !!

 

15.जैसे निकलती है हवा सूखे पत्तो से !

वैसे ही आँखो से ख्वाब होकर निकलते गये !

बिना माँगे ही दुख मिला हैं बहुत ए रब्बा !

बस एक प्यार ही ना मिला जो हम माँगते रहे !!

मैने आपके साथ “ब्रेकअप शायरी बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी में” (Breakup Shayari for Boyfriend in Hindi) साझा की है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी, अपने विचार कमेंट बॉक्स में बताये!