Donald trump Biography,Lifestyle,Net Worth in Hindi & english

डोनाल्ड ट्रम्प जीवनी”Donald trump Biography.

डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के व्यवसायी, लेखक, टीवी कलाकार, और अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में जाने जाते हैं। उनका रियल स्टेट का भी बहुत बड़ा व्यवसाय हैं। वे अपने अनाप शनाप भाषणों के वजह से भी मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। ट्रम्प का सम्बंध किसी राजनीतिक घराने से नहीं है। उन्होंने जो कुछ भी किया अपनी दम पर किया ।

Donald trump

Donald Trump is known as an American businessman, author, TV artist, and the 45th President of America. He also has business of real estate. He also remains in the media headlines due to his nonsensical speeches. Trump is not related to any political house. Whatever he did, he did it on his own.

ट्रम्प का जन्म 14 जून, 1946 को क्वींस, न्यूयार्क सिटी में हुआ था। इनके माता-पिता का नाम मरियम ऐनी और फ्रेड ट्रम्प है ।प्रेस्बिटेरियन ईसाई धर्म को मानते हैं। ये अर्थशास्त्र में डिग्रीधारी हैं। ट्रम्प ने तीन शादियाँ की हैं। पहली शादी इवाना (पूर्व ओलिंपिक खिलाड़ी ) से की थी। 1977 में हुई यह शादी 1991 तक चली। इसके बाद 1993 में मार्ला (अभिनेत्री) को जीवन साथी बनाकर 1999 में तलाक ले लिया। इसके बाद 2005 में मेलानिया (मॉडल) से शादी की है

Trump was born on June 14, 1946 in Queens, New York City. His parents’ names are Mary Anne and Fred Trump. Presbyterians follow Christianity. He holds a degree in Economics.The first marriage was with Ivana (former Olympic player). This marriage,place in 1977, lasted till 1991. 1993, Marla (actress) got divorced in 1999 after making life partner. After this he married Melania (model) in 2005.

डोनाल्ड ट्रम्प का बचपन :

उनका जन्म जून 14, 1946 न्यू यॉर्क शहर, न्यू यॉर्क, अमरीका में एक बिल्डर और रियल एस्टेट व्यापारी पिता फ्रेडेरिक ट्रम्प (Frederick Trump) और माता मैरी मैकलीओड(Mary McLeod) के घर में हुआ। डोनाल्ड ट्रम्प अपने 5 भाई बहनों में एक थे।
उन्होंने अपनी पढाई की शुरुवात केव-फारेस्ट स्कूल, फारेस्ट हिल्स, न्यू यॉर्क से की। 13 वर्ष की आयु में उनके माता-पिता ने उन्हें न्यू यॉर्क मिलिट्री स्कूल भेज दिया।

Donald Trump Image

He was born on June 14, 1946 in New York City, New York, USA to father Frederick Trump and mother Mary McLeod, a builder and real estate businessman. Donald Trump was one of his 5 siblings.
He started his studies at Kew-Forest School, Forest Hills, New York. At the age of 13, his parents sent him to the New York Military School.

बेटी को लेकर भी विवादित बयान :

Melania Photos

डोनाल्ड ट्रम्प पर महिलाओं से संबंध और बदसलूकी के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन उनकी वाइफ मलानिया हमेशा ट्रम्प का बचाव करती रहीं। ट्रम्प ने 2004 में अपनी बुक ‘हाउ टू गेट रिच’ में ‘द अप्रेन्टिस’ शो को लेकर कहा था कि शो की सभी फीमेल पार्टीसिपेंट मेरे साथ फ्लर्ट करती हैं। ये नहीं कह सकते कि ऐसा वो अनजाने में करती हैं या फिर जानबूझकर।

Donald Trump is a successful American businessman:

डोनल्ड ट्रंप एक कामयाब अमरीकी कारोबारी हैं। उनके पास अरबों रुपए की संपत्ति है। न्यूयॉर्क के बेहद महंगे मैनहैटन इलाक़े में उनके पास अच्छी ख़ासी जायदाद है डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 4 जून 1946 में न्यूयॉर्क के क्वींस में ट्रंप का जन्म हुआ था। उनके पिता रियल एस्टेट के बिजनेसमैन हुआ करते थे। उस दौर में वो शानदार गाड़ियों से चलते थे, जिन्हें चलाने के लिए ड्राइवर रखे हुए थे। 13 साल की उम्र में ट्रंप पढ़ने के लिए मिलिट्री स्कूल गए। बाद में 1964 में उन्होंने मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएशन किया।

Donald trump

Donald Trump is a successful American businessman. He has assets worth billions of rupees. He owns a substantial property in the very expensive Manhattan area of ​​New York. If you say that a rich person is American then it will not be wrong. Donald Trump was born on 4 June 1946 in Queens, New York. His father used to be a real estate businessman. In that era, he used to walk in luxurious vehicles, which were kept by the drivers to run them. At the age of 13, Trump went to military school to study. He later graduated from the Military Academy in 1964.

The Grand Hyatt Hotel was started in 1980 द ग्रैंड हयात होटल को किया शुरू :

सन् 1971 में ट्रंप मैनहट्टन में एक लाभदायक परियोजनाओं के निर्माण में शामिल हो गए थे। जिसके बाद 70 के दशक में ही ट्रंप ने घाटे में चल रहे कमोडोर होटल को 7 करोड़ डॉलर में खरीदा। और बाद में 1980 में उन्होंने इस होटल को द ग्रैंड हयात के नाम से शुरू किया।1982 में डोनल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर बनवाया। ये न्यूयॉर्क की मशहूर इमारतों में से एक है। कहते हैं कि इसे बनाने में पोलैंड से ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से आए मज़दूरों का बड़ा योगदान रहा था

Donald trump Biography

In 1971, Trump became involved in building a profitable project in Manhattan. After which, in the 70s itself, Trump bought the loss-making Commodore Hotel for $ 70 million. And later in 1980, he started this hotel as The Grand Hyatt. In 1982, Donald Trump built Trump Tower in New York. It is one of the famous buildings of New York. It is said that the workers who came illegally from Poland had contributed a lot in making it.

 

Leave a Comment