#2 Warren Buffett
इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं वारेन बफ़ेट. यह दुनिया में दूसरे नंबर के सबसे धनी व्यक्ति हैं. इनकी आयु 86 वर्ष है तथा ये बर्कशायर हैथवे कंपनी के मालिक हैं. इनके पास भी यूनाइटेड स्टेट्स की नागरिकता है. इनकी कुल संपत्ति $75.6 बिलियन है.