“सगाई स्टेटस हिंदी में” (Engagement Status in Hindi)

जीवन के कुछ पल बहुत ही ख़ास होते है जैसे शादी, सगाई, सालगिरह, जन्मदिन और भी अन्य पल होते है. इन पलों को हम उत्सव की तरह ही मानते है. इस ख़ुशी के मौके पर हम उनको नये जीवन की शुरुआत के लिए बधाई भी देते है और हमारे बड़े हमे आशीर्वाद देते है. आज इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है “सगाई स्टेटस हिंदी में” जिनके माध्यम से आप अपने क़रीबी लोगो को उनकी सगाई होने पर शुभकामनाये दे सकते है. आप इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कर सकते है. आशा है यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी.

“सगाई स्टेटस हिंदी में” (Engagement Status in Hindi)

1.आज आपकी सगाई के शुभ मौके पर दिल से शुभकामनाएं भेज रहे हैं, आपको ज़िन्दगी की वो सारी खुशियाँ मिले जो आप खोज रहे है.

 

2.जब दो लोगों में प्यार होता है तो बहुत खूबसूरत संसार होता है, सगाई का ये दिन धूम धाम से मनाये…. इस दिन की हार्दिक शुभकामनायें

 

3.आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से कोई दुआ माँग लीजिये, अपने प्यार और यक़ीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये… हैप्पी इंगेजमेंट

 

4.सगाई से शादी तक का सफर, आप दोनों को सपने दिखाये, प्यार से भरा रहे जीवन का आँगन, हर दिन नयी खुशियाँ के आये, सगाई की शुभकामनायें.

 

5.सगाई का मतलब है प्यार और विश्वास, तभी तो ये पल होता है इतना ख़ास….. सगाई की ढेरों शुभकामनायें.

 

6.रहे फूलो की तरह ज़िन्दगी आपकी चाँद से भी हसीन हो ज़िन्दगी आपकी हर पल खुशिओं से भरी रहे ज़िन्दगी सगाई मुबारक हो!!

 

7.आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत, तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ, आप जियो हज़ारो साल सगाई मुबारक

 

8.सगाई मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले सगाई मुबारक हो

 

9.सगाई मुबारक हो आप दोनों हमेशा प्रगति पथ पर अग्रसर हो

10.एक अद्भुत जोड़ी को बधाई! यह नया रोमांच एक साथ लंबे, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुरुआत हो सकता है।

 

11.मैं अपना सारा प्यार और एक खूबसूरत जोड़ी को शुभकामनाएं भेज रहा हूं। सगाई होने पर बधाई!

 

12.आने वाले साल आप दोनों के लिए आशीर्वाद, प्यार और खुशियों से भरे रहें। सगाई होने पर बधाई!

 

13.ईश्वर आप दोनों को आनंद और प्रेम से भरे अद्भुत जीवन का आशीर्वाद दे। सगाई होने पर बधाई!

 

14.आपके द्वारा साझा किया गया प्यार शुद्ध और सुंदर है। यह दुनिया की सबसे शानदार जोड़ी के लिए मेरी हार्दिक शुभकामना है। एक-दूसरे के लिए आपका प्यार सदा बढ़ता रहे।

 

15.आप दोनों प्यार में रहें और आने वाले कई सालों तक एकजुट रहें। सगाई के लिए शुभकामनाएँ!

मैने आपके साथ “सगाई स्टेटस हिंदी में” साझा किये है आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.