“जैसे रात आती है सितारे लेकर, और नींद आती है सपने लेकर, करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आये, बहुत सारी खुशियाँ लेकर ।”
“हर फूल आपको एक नया अरमान दे, सूरज की हर किरण आपको सलाम दे, निकले कभी जो एक आँसू भी आपका, तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे ।”
“ना मर मिटूँ उस पर यारों, वो रूठ कर भी कहता है, सुनो संभल के जाना”
““आसमान से तोड़ कर ‘सितारा’ दिया है, आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है, मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझ पे खुदा ने ‘ग्रुप’ ही इतना प्यारा दिया है”
“खुदा ने मुझे वफादार दोस्तों से नवाज़ा है, याद मैं ना करूँ, तो कोशिश वो भी नहीं करते !”
आपकी दोस्ती ने हमे गम मे हसना सीखा दिया, मेरी तन्हा ज़िंदगी को जीना सीखा दिया, कैसे कहु के क्या कीमत हे तेरे साथ की, तेरे साथ ने मेरी आँखो को मुस्कुराना सीखा दिया.
आपकी दोस्ती आपकी वफ़ा ही काफ़ी है, तमाम उमर ये आसरा ही काफ़ी है, जहा कभी भी मिलो मुस्कुरा देना, मेरी ख़ुशी के लिए वो लम्हा ही काफ़ी है
पी लेते है एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नही होती..!!”
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
अब मायूस क्यु हे उसकी बेवफाई से दोस्त , तुम ही तो कहते थे वो जुदा हे सबसे !!