हम आपके लिए लाये हैं “Great Thoughts in Hindi” आशा करता हूँ की ये आपको जरूर पसंद आएँगी

Great Thoughts in Hindi
Great Thoughts in Hindi

जो मनुष्य आपके बुरे समय में आपका साथ नहीं देता, उसे आपके अच्छे वक्त में भी साथ रहने का कोई अधिकार नहीं है।


आप चाहे जितने भी होशियार हो. आप गलतियाँ करेगे हीं. और इससे आप बेहतर हीं बनेंगे।


शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. हर शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान ही पता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।


पहले पाप करके बाद में प्रायचित्त करना वो कीचड़ में पैर डालके फिर धोने के समान हैं।


जीवन का एक ही नियम हैं “जो झुकता हैं वो प्राप्त करता हैं” वैसे ही जैसे कुए में उतरने वाली बाल्टी झुकती है तो भरकर बाहर निकलती है।

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

आप वो बन जाते हैं जो आप सोचते हैं कि आप हैं।


एक मनुष्य को कठिनाइयों की जरूरत होती है क्योंकि तभी वह सफलता का आनंद ले सकता है।


जो बातें नज़रअंदाज़ करने लायक हैं, आपको उन बातों को नज़रअंदाज़ ही करना चाहिए।


जिन लोगों का आप पर भरोसा होता हैं वही आपकी ताकद होती हैं।


आप खुश रहोंगे तो आपके दुश्मनों को सजा अपने आप मिल जाती हैं।


जीवन में गिरना बहुत जरुरी हैं क्योकि जब तक आप गिरते नहीं तब तक आपको पाता नहीं चलेंगा की आप कितने मजबूत हो।


दूसरों पर अपनी असफलता का दोष मढ़ने वाले जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं।


जो केवल शिकायतें हीं करते हैं, कभी स्वयं कुछ भी प्राप्त नहीं कर पाते।


इतने मजबूत बनिए, कि कोई भी छोटी-छोटी बातें आपको प्रभावित न कर सकें।


जब आप सपने देखना छोड़ देते हैं आप जीना छोड़ देते हैं।


अगर आपके बिना भी दूसरे का काम हो सकता है, तो दूसरे के कामों में शामिल न हों।


जब आप अपने इस वक्त को बर्बाद करते हैं, तो दूसरे लोग आपके भविष्य का निर्धारण करते हैं। क्योंकि वर्तमान को बर्बाद करने का मतलब होता है खुद को कमजोर बनाना।


अगर किसी चीज को हासिल करना चाहते हो, तो स्वयं को उस के काबिल बनाओ. ऐसी स्थिति मत आने दो कि तुम्हें दूसरे के आगे मजबूर होना पड़े।


जो आपकी आपकी आँखों में पानी देखकर आपको हसता हो वही आपका सच्चे दोस्त हैं।


अगर आप कुछ बड़ा पाना की सोच रहे है, तो आपकी जिवन आसान नहीं होगा. क्योंकि बड़ी सफलता आसानी से नहीं मिलती है।


किसी भी विषय में हाँ कर देने की आदत आपको बर्बाद कर देंगी, कोई सीढ़िया वही होती हैं बस कोई ऊपर की और चढ़ रहा होता हैं तो कोई निचे उतर रहा होता हैं।


ताकद बहुत जरुरी होती हैं फिर चाहे आपको दुनिया से अपना हक़ लेना हो, या दुनिया में को उसका हक़ दिलाना हो क्यो की दुनिया में तो प्यार भी प्यार से नहीं मिलता।


जो इन्सान यह जानते हुए भी कि सही रास्ता कौन सा है, गलत रास्ते पर आगे बढ़ता जा रहा हो…. भगवान भी उसका भला नहीं कर सकते हैं।


जब आपको अपने लक्ष्य के आलावा जीवन में कुछ भी दिखाई नहीं देता तो आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकोंगे।


जिन्दगी न तो भविष्य में हैं और ना तो अतीत में जीवन तो केवल वर्तमान में हैं।


जुबान में हड्डी नहीं होती लेकिन हड्डी तुडवाने की ताकद जरुर होती है।


आपको अच्छे विचार तब तक पता नहीं चलेंगे, जब तक आप कुछ बुरे विचारों पर काम नहीं करते।


वर्तमान का उपयोग करने वाले हीं जीवन सफल होते हैं।


Imp: I wish you loved “Great Thoughts in Hindi” If you want to read more like “Great Thoughts in Hindi” then please like our facebook page and subscribe to kamkibate.