“रिश्ता है जन्मो का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो, ईसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में ।”


“ना पापा की मार से, ना दोस्तों की फटकार से, ना लड़की के इनकार से,
न चप्पलों की बौछार से, आप जैसे आशिक सुधरेंगे सिर्फ राखी के त्यौहार से ।”


“खुशियाँ रक्षा-बंधन की साथ में मिठाई और घेवर वचन मेरा है,
तुमसे भाभी रक्षा करेगा तुम्हारा देवर. हैप्पी राखी ।”


“क्या कभी ये सोचा है कि आपकी बहन का Economically Independent
होना उसे भविष्य में पैसे के लिए किसी के आगे हाथ फ़ैलाने नहीं देगा ?”


“हर इलज़ाम का हक़दार वो हमें बना जाती है, हर खता की सजा वो
हमें बता जाती है, हम हर बार ख़ामोश रह जाते हैं,
क्योंकि वो हर बार “रक्षा-बंधन” का डर दिखा जाती है. हैप्पी रक्षा-बंधन ।”


“प्रिय लड़कियों: जैसे आई लव यू बोलने से आप हमारी बहन नहीं बन जाती,
वैसे ही, आप मेरे भाई की तरह हैं, बोलने से हम आपके भाई नहीं बन जाते.
आप सभी को रक्षाबंधन की ढेरो शुभकामनाएं ।”

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

“याद है हमें वो हमारा बचपन वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना यही होता है,
भाई बहन का प्यार और इसी प्यार को बढ़ाने आया है, रक्षा बंधन का त्यौहार ।”


बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।


“राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर इतनी ताकतवर होती है,
कच्चे धागों की पावन डोर ।”


“गलियां फूलों से सजा रखी हैं, हर मोड़ पर लड़कियां बैठा रखी हैं,
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ इसलिए उनके हाथो में राखी
थमा रखी है. रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।”