“कच्चे धागों में समाया हुआ है, ढेर सारा प्यार और अपनापन.
भाई और बहन का प्यार लेकर फिर से आया है, सावन ।”


“राखी का त्योहार है, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार है, भाई बोला,
बहना मेरी, अब तो राखी मुझे बाँध दो बहना बोली, कलाई पीछे करो मेरे भाई,
पहले रुपये हज़ार दो ।”


“बांध रही हूँ राखी मैं भैया, पर एक वचन देना होगा,
नहीं कभी भी बेटी से जीवन में घृणा करना होगा,
बाप बनोगे कल तुम लेकिन बेटी को भी अपनाओगे,
करके जांच गर्भ में उसकी हत्या नहीं कराओगे, मां, बुआ, चाची,
भाभी सब किसी-न-किसी की बेटी हैं, यह जो तेरी बहना है,
यह भी तो पापा की बेटी है, बेटी अगर नहीं होगी तो बहू कहाँ से लाओगे?
अपने बेटे के हाथों में राखी किससे बँधवाओगे?”


“हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है, बहनें हमारी कमियों को भी पहचानती है,
बहनें फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है, बहनें ।”


“बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर
भी हो तो ग़म नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता. राखी की शुभ कामनायें ।”


Bahen chahe sirf pyar dular, Nahi mangti bade uphaar,
Rishta bane rahe sadiyon tak, mile bhai ko khushiyan Hazaar.
Happy Raksha Bandhan..

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

“ना माँ की मार से, ना डैड के अत्याचार से, ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो कि बौछार से, लड़के डरते है तो बस, “राखी” के त्यौहार से ।”


रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …


अब मैं अपनी बुद्धि के पीछे तर्क क्या जानते हो। यह मेन अपनी प्रतिभा भाई है। मजाक कर। .. हैप्पी रक्षाबंधन मिठाई सीस ।’


एक भाई और बहन के बीच का रिश्ता एक तस्वीर फ्रेम और एक तस्वीर के अनुरूप है ! प्रत्येक अधूरा नहीं एक दूसरे जबकि ।
तुम मेरे जीवन का मणि कर रहे हैं लेकिन भाई मैं सोने के पक्ष में।
हैप्पी रक्षाबंधन भाई । मैं आप सबसे पहले आवश्यक एक बार वहाँ होने के लिए धन्यवाद’