जो बात मेरे दिल में है, वो ज़माने की किताब में नहीं!
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो नशा किसी शराब में नहीं !!
हर लम्हा तेरी यादों का पैगाम दे रही है!
तुझसे ये दूरियां मेरी जान ले रही है !!
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम!!