Love Story in Hindi | Romantic Love Story in Real Life

Romantic love story in Hindi

Hello friends this post is based on love story in Hindi . In this post you read two love story in Hindi, who get inspired and motivate you. So please read this love story and share it in your friends circle and also comment below in comment box.


Love story in Hindi –1

 

प्यार का हर अहसास अलग होता ह ….कुछ कहता नहीं पर इस का दिल को छूकर निकल जाने अंदाज हमेसा रूहो से बया होता ह …

जब म गया पहली बार अपनी जान से मिलने …..तो उन को देखकर दिल में हलचल का अहसास होता ह …..जब उनके साथ हाथ पकड़कर चला तो अंगुलियों में अंगुलिया डालकर लगा जैसे हमेसा साथ चलने का प्यार यही होता ह ….. जब. उन से यु टच होकर पास बैठा फिर उन…की मीठी बातो को गौर से सुनकर लगा ..तो पता चला अपने पन का अहसास केसा होता ह …….
जब वो हमसे गले लगकर यु चिपक गए तो मालूम हुआ जिंदगी की सबसे बड़ी खुसी हमारी जान की भाहो में होगी …..
जब उनसे मिलकर साथ खाना खाय तो पता लगा जिंदगी में इन छोटी छोटी यादो के सहारे जिंदगी बहुत रंगीन होगी …..

.

  • Motivational Stories in Hindi | Inspiring Short Stories
  • Inspirational Stories in Hindi |Motivational Story for Students
  • Inspirational Stories in Hindi | Motivational Stories

पर यारो जब उनसे मिलकर वापस आया तो बेचैनी होने लगी बार बार पीछे मुड़कर देखा तब पता लगा किसी की फ़िक्र इस दिल को केसी होगी ….आखो से ..आसु छलकते ह उस वक्त हमारी आखो में तब पता लगा उनकी हमारी जिंदगी में कितनी अहमियत होगी ….

पर अभी म उनसे थोड़ा दूर हु तो उनको अपनी यादो में अपने दिल में महसूस करता हु …..खुली आखो से सपने सजाकर उनकी हर प्यारी बात को दिल से सुनता हु ….
केसी होगी मेरी जिंदगी बस यही बैठकर सोचता हु ….इसलिए कल भी और आज भी उनके जज्बात उनकी कदर करता हु ….मिलने का पता नहीं पर आज भी उनकी रूहो से मोहब्त करता हु



Love story in Hindi –2

*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

कहते हैं छोड़कर चला जाऊँगा किसी दिन
और एक दिन भी
हमारे बिना रह नहीं पाते हैं
*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

सारा दिन फोन पर लगी रहती हो
नोकिया बारहसौ लाऊँगा कहकर
लेटेस्ट स्मार्ट फोन दिलाते हैं
*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

जितना चाहे खाने में नुक्स निकालें
मगर दावतें छोड़कर
खाना घर का ही खाते हैं
*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

हमारी ख्वहिशों पर
मजबूरियाँ और खर्चे गिनाते हैं
पर जब तक पूरी न करदें वो भी चैन नहीं पाते हैं
*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

हमारी खुशी पर वो जहाँ की दौलत लुटाते हैं
पर हमारे एक आँसू पे
धड़कन और साँसें थाम जाते हैं
*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

True love story in Hindi

  • Short Motivational Stories With Moral | Positive Thinking Stories
  • Love status | Best True Romantic Love Status in Hindi
  • Inspirational Stories in Hindi | Motivational Stories
  • Inspirational Stories in Hindi |Motivational Story for Students
  • Motivational Stories in Hindi | Inspiring Short Stories

अपनी गलती पे भी वो
अक्सर हमको ही झुकाते हैं
मगर रोता है दिल उनका हमें जब आँसू आते हैं
*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

कोई आफिस में कोई सुंदर सी है
बता कर जब जलाते हैं
निगाहों में हमीं होते हैं जब वो मुस्कुराते हैं
*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

बहिन भाई दोस्त रिश्तेदार
सभी को यूँ तो चाहते हैं
पर सोचकर पत्नी के सिवा सबको भूल जाते हैं
*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

Short love story in Hindi

बड़े ही सख्त रहते हैं, जीतते हैं दबाते हैं
मगर दिल ही दिल में जीते हैं
जिसके लिए उसी से हार जाते हैं
*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

जब तक जवान हो तुम,
तो बुड़ढी तुम्हे बताते हैं
बुढ़ापे में संगिनी को हसीन बेहद बताते हैं
*सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं*

The post Love Story in Hindi | Romantic Love Story in Real Life appeared first on Hindi Digital.