विश्वास
एक बार एक आदमी हाथियों के कैंप में से होकर गुजर रहा था और तभी उसने देखा कि हाथियों को पिंजरों में नहीं रखा गया है और ना ही उन्हें चेन से बांधा गया है. हाथियों के मालिक ने सभी हाथियों के केवल एक पैर को ही खूंटे से बांध रखा था. और जिस रस्सी से उनके पैर बंधे थे वह बहुत ही पतली और छोटी थी.
वह आदमी उन हाथियों को एकटक देखता रहा. वह यह सोचकर व्याकुल हो उठा की ये हाथी अपनी शक्ति से इस खुटें को उखाड़ क्यों नहीं देते और यहां से भाग क्यों नहीं जाते? वे ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
उत्सुकतापूर्वक उसने हाथियों के प्रशिक्षक से पूछा, ” यह हाथी यहां पर खड़े कैसे रहते हैं यहां से भागते क्यों नहीं है?”
उस आदमी की बात सुनकर प्रशिक्षक ने बड़ा ही अच्छा उत्तर दिया-
जब यह हाथी छोटे थे तब हम इसी आकार के खुटें से इन्हें बांधते थे और वह इन्हें रोके रखने के लिए पर्याप्त था. जब ये बड़े हुए तब भी इन्हें यह विश्वास है कि ये इन्हें नहीं तोड़ सकते. ये हाथी अब भी मानते हैं कि पहले वाले खूटे अभी भी इन्हें रोक कर रख सकते हैं इसलिए ये कभी भी इन्हें तोड़ने का प्रयास नहीं करते.
ये सभी हाथी खुटें को नहीं तोड़ते और यहां से नहीं भागते इसका सिर्फ यही कारण है कि इन हाथियों ने मान लिया है कि ऐसा करना संभव नहीं है.
Moral of the Story: यह दुनिया आपको पीछे धकेलने का कितना ही प्रयास करें लेकिन आपको हमेशा यह विश्वास करना चाहिए कि आप जो चाहते हैं उसे पाना संभव है. इस बात पर विश्वास करना कि आप सफल हो सकते हैं सफलता पाने की प्रथम सीढ़ी है.