यदि किसी भूल के कारण कल का दिन दु:ख में बीता है तो उसे याद कर आज का दिन व्यर्थ में न बर्बाद करो।


जिस समय हम किसी का अपमान कर रहे होते हैं। दरअसल, उस समय हम अपना सम्मान खो रहे होते है.. ।


जो आप से जलते हैं उनसे घृणा कभी न करें। क्योंकि यही तो वह लोग हैं, जो यह समझते हैं कि आप उनसे बेहतर हैं।


आप कितने भी परेशान क्यों न हो, लेकिन किसी अपने को परेशान देखकर यह जरूर कहें, चिन्ता मत करो “मैं हूँ ना” ये तीन शब्द जीवन में ऊर्जा भर देंगे!


जिंदगी की आधी शिकायतें ऐसे ही ठीक हो जाएँ, अगर लोग एक दूसरे के बारे में बोलने की जगह, एक दूसरे से बोलना सीख जाएँ।


कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना नहीं, क्योंकि बात तो उन्ही की होती है.. जिनमें वाकई कोई बात होती है।

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

अच्छे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपने कर्म से पहचाने जाते हैं। क्योंकि अच्छी बातें तो बुरे लोग भी कर लेते है।


गलती उसी से होती है जो काम करता है निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है।


किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती है। संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं होता है किन्तु उसका तेज बड़ी से बड़ी चट्टान के टुकड़े-टुकड़े कर देता है।


दिल बड़ा रखो, दिमाग ठंडा रखो, वाणी मीठी रखो। फिर कोई आपसे नाराज हो तो कहना।

More Quotes for You:

Imp: I wish you loved “quotes to Change Thinking” If you want to read more like “quotes to Change Thinking” then please like our facebook page and subscribe to kamkibate.