Sad Love Status in Hindi
Hello, friends, this is the collection of all best sad love status in Hindi. These are all new year new sad status. so please read and share it in your friend’s circle. And if you have any question then also comment in the comment box below
Best Whatsapp Status in hindi 2019
Bewafa Status in HIndi 2019
Sad Love shayari in hindi 2019
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती
हालात चाहे कितने भी बदल जाए
पर तुम मत बदलना कभी
किसी ने प्यार में चेहरा जला दिया और
किसी ने प्यार में जले हुए चेहरे को मुस्कान से सजा दिया
प्लीज एसिड कभी मत डालना किसी गर्ल पे
लोग सच में चेंज हो जाते है
किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना
Recommended Post: Whatsapp Status Download
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है
तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है
Sad Emotional Shayari in Hindi
Top Cool Status in Hindi with images
Top Best Love Status in Hindi for FB With images
Motivational Story in Hindi for Students | Inspirational Story
Love Story in Hindi | Romantic Love Story in Real Life
Status on Sad Mood In Hindi
हर इंसान साथ छोड़ देता है वक़्त के साथ
लेकिन एक दोस्त ही होते है जो
हर हाल में साथ देते है
कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कमबख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ
जितना उस पगली का हूँ
खुश तो वो रहते है जो जिस्मो से मोहब्बत करते है
क्यूंकि रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर तडपते ही देखा
प्यार में फेस तो हर कोई देखता है पर
जो लोग दिल देखते है वो ही खुश नसीब होते है
मजबूरियाँ छुपी होती है
जब कोई इंसान कहता है
मुझे अकेला छोड़ दो
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है
मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वाले को मिलती है
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी
चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है
प्यार मोहब्बत का तो हमे पता नहीं
बस एक तुम्हे ऑनलाइन देख कर दिल को सुकून मिल जाता है
Sad Status About life in Hindi
कितने क्यूट होते है न वो रिलेशनशिप जो रोज़ लड़ते भी है
और एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते है
- Motivational Stories in Hindi | Inspiring Short Stories
- Inspirational Stories in Hindi |Motivational Story for Students
- Inspirational Stories in Hindi | Motivational Stories
- Motivational Story in Hindi for Students | Inspirational Story
- Love Story in Hindi | Romantic Love Story in Real Life
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है
फिर न जाने क्यों भूल जाते है
जिनकी हम जितनी केयर करते हैं
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते
कुछ लोग दिल के इतने खूबसूरत होते है की
वो मिले या न मिले फिर भी उम्र भर
उन्हें चाहने को दिल करता है
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था
उसे तो कुछ पल का नशा था
न बाइक वाला, न कार वाला
गर्ल्स को लड़का चाहिए
सच्चा प्यार करने वाला
Sad Status Images in Hindi
True Love Is
जब एक रूठ जाए तो
दूसरा उसे जल्दी से मना लेना चाहिए
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत तो
दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते
एक बार लव वाली फीलिंग्स आजाये तो
उसके बाद जस्ट फ्रेंड रहना इम्पॉसिबल है
अगर आज किसी की बेटी तुम्हारे लिए टाइम पास है तो
कल तुम्हारी भी बेटी किसी के लिए टाइम पास होगी
[TOP BEST] Love Status in Hindi for FB 2019
Best 2019 Attitude Status in Hindi
Sad Love Status for BF/ GF in Hindi 2019
2019 Cute Love Status in Hindi
सारी दुनिया प्यार में पड़ी हुई है
सिर्फ एक मुझे ही हक़ नहीं है कि
मैं किसी से प्यार कर सकूँ
कोई मुझसे प्यार कर सके क्यों
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो
उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया
ईगो ऐटिटूड सेल्फ रेस्पेक्ट और गुस्से की रेस में
प्यार हमेशा हार जाता है
Sad Status in Hindi in One line
हम उसे उस वक़्त बहुत याद आएंगे
जब उसे भी कोई ठुकराएगा
बिजी तो हर कोई होता है
लेकिन अगर उनकी लाइफ में आपकी कोई वैल्यू है
तो वो आपके लिए टाइम ज़रूर निकाल लेंगे
एक लड़की आसानी से प्यार में नहीं आती
लेकिन एक बार आ गयी उसके बाद वो
उस लड़के की केयर एक बच्चे जैसे करती है
कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि
जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको
ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिए
उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ
जो आपको हर वक़्त ख़ुशी और
प्यार देना चाहता हो
सुनो अब अगर हाथ पकड़ा है तो
आखरी सांस तक साथ निभाना
अकेली लड़की मौका नहीं होती है बल्कि
रिस्पांसिबिलिटी होती है
प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता
Very heart touching sad quotes in hindi
Attitude Status
रिलेशनशिप खत्म हो सकता है
लेकिन प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता
नहीं चाहिए ऐसी हमदर्दी का प्यार
जो वक़्त आने पर बदल जाए
तुमसे शुरू तुम पे ख़तम
बस यही है मेरी ज़िन्दगी
बहुत खुश नसीब होते है वो लोग
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है
और इज़्ज़त भी
आज कल प्यार भी मेड इन चाइना जैसा है
नो गारण्टी नो वार्रन्टी
ज़िन्दगी में उसे कभी मत रुलाना
जो आपको रोता देखकर खुद रो पड़े
सच्चा प्यार वो नहीं जो फ्री टाइम पास में याद करे
बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी आपके लिए टाइम निकालें
गुस्सा इतना है कि तुझसे कभी बात भी ना करूँ
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज़्यादा है
कोई नहीं मरता किसी के छोड़ जाने से
वक़्त सबको जीना सिखा देता है
Sad status in hindi for life
हर लड़की की ख्वाइश है एक ऐसे लड़के की जो
उसके लिए बहुत अच्छा खाना बनाए
हम तो सांस भी नहीं ले पाते उनके बिना
और वो कह गये जी लेना मेरे बिना
अपनी आदत लगाकर अक्सर
लोग दूर चले जाते है
एक लड़की आसानी से प्यार में नहीं आती
लेकिन एक बार आ गयी उसके बाद वो
उस लड़के की केयर एक बच्चे जैसे करती है
तुम्हारे लिए अपना सरनेम भी बदल लेती है
तुम उसके लिए अपनी बुरी आदत नहीं बदल सकते
बेस्ट प्रॉमिस By GF
तुम्हारे बाद में जिस लड़की से प्यार करूँगा
वो होगी हमारी डॉटर
The post Sad Love Status in Hindi| Sad Hindi Quotes | Sad Shayari 2019 appeared first on Hindi Digital.