जब कोई साधारण इंसान बड़ा कर देता है तो वह अपने आप ही हो लोगों के लिए एक प्रेरणा बन जाता है क्योंकि उसे देखकर लगता है यार यह तो बिल्कुल अपनी तरह का बंदा है और जब यह कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता दिल्ली का एक मिडिल क्लास लड़का किराये के दो कमरे के छोटे से मकान मैं रहता था जब वह बहुत छोटा था तब पड़ोस में एक बच्चे के पास लाल साइकिल देखकर मन मचल गया पिता से साइकिल दिलाने की जिद की तो पिता ने कहा की मैं कोई टाटा बिरला थोड़ी ना हूं जो तुम्हारी सारी फरमाइशें पूरी करता रहूं तो मैंने मां से जाकर पूछा कि माँ यह टाटा बिरला क्या होता है तो मां ने पीछा छुड़ाते हुई बोला यह ऐसे लोग हैं जिनके पास ढेर सारे पैसे होते हैं संदीप ने तुरंत फैसला कर लिया कि उसे भी टाटा बिरला की तरह बनना है इस फैसले पर सभी हंसने लगे और उसका मजाक बनाने लगे जब संदीप 15 साल के थे तब उनके परिवार पर एक बड़ी मुसीबत आ गई उनके पिता का लगभग 20 साल पुराना एल्मुनियम का बिजनेस था पार्टनर की वजह से हुए झगड़े से उन्हें वह बिज़नेस छोड़ना पड़ा यह संदीप के परिवार पर एक बड़ा संकट था बिजनेस छोड़ने के बाद संदीप के पिताजी भी चिंता में रहने लगे अब संदीप को लगा कि अब उन्हें भी कुछ करना चाहिए और वह छोटे-मोटे काम करने लगे वो STD PCO चलाने लगे वो भी नहीं चला कॉल सेंटर में इंटरव्यू दिए लेकिन कहीं सेलेक्ट नहीं हुए हर तरफ से संदेश को हार का मुंह देखना पड़ा वह पूरी तरह से टूटते जा रहे थे उसी बिच वह एक सेमिनार में गए 3 घंटे में कोई बात समझ में नहीं आयी लेकिन अंत में स्टेज पर एक लड़के ने खड़े होकर बताया उसकी उम्र 21 साल है और वह महीने का ढाई लाख कमाता है और उनके पैरों तले जमीन खिसक गई उन्होंने सोचा जब इस 21 साल के लड़के के लिए 1 महीने का डाई लाख कमाना आसान है तो उनके लिए क्यों नहीं और वही संदीप के जीवन का टर्निंग पॉइंट था संदीप की रूचि मॉडलिंग और फोटोग्राफी में थी उन्होंने मॉडलिंग की एक कोर्स की और मॉडलिंग की दुनिया में आ गए संदीप ने कॉलेज लेवल पर मॉडलिंग शुरू की जब उस फील्ड में थोड़ा घुसे तो तो पता चला की हर दूसरा आदमी मॉडल बनना चाहता है मॉडल्स का शोषण देखकर उन पर काफी गहरा प्रभाव हुआ उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में झुज मॉडल्स की हेल्प करने की ठान ली इसलिए उन्होंने mess ऑडियो वीडियो नाम कंपनी खोली जो मॉडल्स के पोर्टफोलियो बनाती थी लेकिन इस कंपनी में भी ज्यादा सफलता नहीं मिली और वह फेल हो गए उन्होंने हार नहीं मानी और वह मेहनत करते गए अब उन्होंने फोटोग्राफी सीखी और 2003 में मात्र 10 घंटे में 100 मॉडल्स के 10000 फोटो क्लिक कर और एक विश्व रिकॉर्ड बना डाला इस रिकॉर्ड से संदीप को काफी पहचान मिली 2006 में उन्होंने अपनी वेबसाइट imagesbazar.com लॉन्च की लेकिन शुरूआत में बस कुछ ही इमेजेस थे लेकिन आज इस वेबसाइट पर करोड़ो इमेजेस है और हर साल यह कंपनी करोड़ों कमाती है इतनी सफलता पाने के बाद भी संदीप रुके नहीं और उन्होंने अपने जीवन के अनुभव से युवाओं को प्रोत्साहित करने का मिशन शुरू किया आज भी वे जगह-जगह मोटिवेशन स्पीच देते हैं और लाखों लोगों को अपने सपने साकार करने की प्रेरणा देते हैं हैरानी की बात तो यह है कि वह सभी सेमिनार मुफ्त में करते हैं संदीप का जीवन हमें यह सीख देता है भले ही कितनी ही मुश्किल क्यों ना आए हमें हार नहीं माननी चाहिए उनका कहना है गलतियां इस बात का सबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं