हर इंसान के जीवन में रिश्तो को बहुत महत्व होता है. अगर रिश्ते न हो तो जिन्दगी अधूरी सी लगती है, क्योकि जब हम पर दुविधा आती है तो सबसे पहले हमारे साथ परिवारवाले और रिश्तेदार ही खड़े होते है. वे हर सुख-दुःख में साथ होते है. ऐसे ही एक प्यारा रिश्ता है भाई-बहन का. इस रिश्ते में निस्वार्थ प्यार भरा होता है. बहन भगवान की दी हुई सबसे प्यारी अमानत हैं। बहन हर व्यक्ति के जीवन में अहम होती है जिसके बिना जीवन अधुरा सा लगता है। अगर बड़ी बहन हो तो सलाहकार मिल जाती है और छोटी बहन हो तो अच्छी दोस्त मिल जाती हैं। बहन के होने से घर का माहौल खुशमिजाज सा रहता है. ऐसे में कुछ मौके आते है हमारे पास जिनमे हम अपनी भावनाओ को उनको बता सके, उनके बता सके की वो हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. इसलिए हम आपके लिए यह पोस्ट “बहन के लिए शायरी हिंदी में” (Shayari for Sister in Hindi) लेकर आये है. इन शायरियो के माध्यम से आप अपना प्यार बहन के लिए व्यक्त कर सकते है. आशा है यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी.

“बहन के लिए शायरी हिंदी में” (Shayari for Sister in Hindi)

 

1.बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,

जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,

वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,

और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

 

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

2.फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,

हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,

तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,

ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा।

 

3.रिश्तो में सबसे प्यारा,

भाई-बहन का रिश्ता हमारा,

अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,

ऐसा रिश्ता है हमारा।

 

4.मेरी प्यारी छोटी बहना,

निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,

मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,

बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।

 

5.क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,

भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,

लेकिन कुछ चंद खुशियों,

का ही साथ हिस्से में आया।

 

6.मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,

जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था,

तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है,

आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा।

 

7.अगर मैं होता हूं उदास तो तेरा चेहरा याद कर लेता हूं,

लेकिन तू इतनी दूर चली गई है,

अब तू कैसे रहती होगी मेरे बिना,

लिख भेजना भाई के नाम खत बहना।

 

8.आज पापा लाए है मिठाई बहुत सारी,

जी मचला कि खा जाऊं सारी,

पर बहना तेरे बिना,

मीठी नहीं लगी कोई मिठाई।

 

9.बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,

बहना तेरा और मेरा रिश्ता,

दूर होकर भी तू दिल में रहती है,

तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

 

10.तोड़े से भी ना टूटे ऐसा,

अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा,

तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना,

पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना।

 

11.सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,

रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,

मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,

खुशियों की सौगात हो तुम।

 

12.जब बहना मेरे घर आंगन आयी,

तब खुशियां मेरी घर आयी,

बांधी उसने कलाई पर राखी,

तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।

 

“दर्दभरी शायरी हिंदी में” (Dard bhari Shayari in Hindi)

 

13.वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,

जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,

पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,

जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है।

 

14.तुझे सताना अच्छा लगता है,

तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,

तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,

भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

 

15.उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,

फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,

कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,

तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।

 

16.जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी,

तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,

बहुत प्यारी हो तुम बहना,

जीवन भर यु ही संग रहना।

 

17.उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,

मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है।

 

18.वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,

मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,

तो दुसरे पल गले लग जाती है,

यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।

 

19.भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,

दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,

चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,

पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।

 

20.मिले हो तुम मुझको बड़े नसीबों से,

चंचल हो, शरारती हो,

पर बहन हर पल तुम मेरे दिल में रहती हो।

 

21.जिंदगी का तराना यूं ही चलता रहे,

मेरी बहना मुझसे यूं ही मिलती रहे,

हर ख्वाहिश तेरी पूरी होती रहे।

 

 

22.कच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती,

रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती,

भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती।

 

23.शिकायत है तो प्यार भी है,

मार्गदर्शन है तो जिम्मेदारी भी है,

बड़ी पक्की है भाई बहन की ये दोस्ती।

 

24.चांद सा मुखड़ा फुल जाता है,

प्यारी बहना जब रुठ जाती है।

 

25.कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,

मगर अनमोल होती है बहने,

खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।

मैने आपके साथ यह पोस्ट “बहन के लिए शायरी हिंदी में” (Shayari for Sister in Hindi) साझा की है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमे अपने विचार कमेंट बॉक्स में बताये.