8 सफल लोगों के सबसे बड़े Failures

Successful People with Their Failuresगर आप अपनी लाइफ मैं असफल हो गए हैं तो इससे एक बात तो साफ है की आपने प्रयास करना छोड़ दिया हैं. क्यूंकि सफल लोग तब तक प्रयास करना नहीं छोड़ते जब तक की उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती.

दुनिया में किसी भी बड़े से बड़े successful इंसान की biography उठा कर देख लीजिये उनके सभी के जीवन में कई कठिनाइयां आयी लेकिन उन्होंने तब तक हार नहीं मानी जब तक की वो सफल नहीं हो गए.

इस पोस्ट मैं हम कुछ ऐसे ही महान लोगो के बारे में जानेंगे जिन्होंने हर मुसीबत का डट कर सामना किया और अंत में विजयी हुए.

1. हम सभी जानते है की एडिसन एक महान वैज्ञानिक थे उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में बहुत सारे अविष्कार किये थे. बल्ब का अविष्कार भी उनमें से एक था. एडिसन ने बल्ब का अविष्कार करने के लिए 9999 बार प्रयास किया uske बाद बल्ब का अविष्कार संभव हो पाया.

2. अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म जंजीर आने से पहले उनकी उनकी 17 फिल्म्स लगातार फ्लॉप हुए थी.

3. नारायणमूर्ति सॉफ्टवेयर क्षेत्र की बड़ी कंपनी इनफ़ोसिस की स्थापना करने से पहले एक और कंपनी की स्थापना करने में बुरी तरीके से असफल हो गए थे.

4. टाटा द्वारा बनायीं गयी कार इंडिका एक failure प्रोजेक्ट था. इसलिए रतन टाटा से इंडिका के पुरे प्लांट को बेचने का मन बना लिया था. बहुत कोशिश करने के बाद फोर्ड कंपनी के चेयरमैन ने टाटा इंडिका प्लांट को खरीदने में रूचि दिखाई लेकिन उनका रतन टाटा के साथ व्यवहार काफी गलत था. उन्होंने कहा की अगर आपको कार बिज़नेस की समझ नहीं है तो आप इसे करते क्यों हैं. कुछ समय बाद 2008 में रतन टाटा ने फोर्ड के failure प्रोजेक्ट जैगुआर और लैंडरोवर को खरीद लिया और इस बार फोर्ड के चेयरमैन की शब्द थे आपने इन्हे खरीदकर हम पर बहुत बड़ा अहसान किया हैं.

5. फोर्ड कंपनी के संस्थापक इस कंपनी को स्थापित करने से पहले 5 और कम्पनीज को स्थापित करने की असफल कोशिश कर चुके थे. और फोर्ड को स्थापित करते टाइम भी उनकी फाइनेंसियल कंडीशन बहुत ही ख़राब थी. लेकिन फिर भी उन्होंने सारी परेशानियों को पार करते हुए फोर्ड को दुनिया की no.1 companies में से एक बनाया.

6. दुनिया की सफलतम मूवी और नावेल सीरीज में से एक हैरी पॉटर को पहले दुनिया का कोई भी पब्लिशर पब्लिश करने के लिए तैयार नहीं था. ये नावेल इसलिए पब्लिश हो पाया क्यूंकि इसके पब्लिशर की 8 साल की बेटी ने इसे पब्लिश करने लिए अपने पिता से मिन्नते की थी. और वो अपनी बेटी की रिक्वेस्ट को मन न कर सका.

7. महान खिलाडी Michael Jordan को उनके स्कूल की बास्केटबॉल टीम में select करने लायक भी नहीं समझा गया.

8. दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिको में से एक अल्बर्ट आइंस्टीन 4 साल की उम्र तक कुछ बोल भी नहीं पाते थे. लेकिन उन्होंने बाद में उन्होंने फिजिक्स के ऐसे सूत्र दिए जिन्हे आज पूरी दुनिया रिसर्च में use लेती हैं.

इसलिए एक कोशिश और कीजिये क्या पता आप सफलता की आखिरी सीढ़ी पर खड़े हो. और एक और प्रयास से आपको सफलता मिल जाएं.

अगर ये सब लोग प्रयास करने बंद कर देते हैं कभी सफल नहीं हो पाते. इसलिए हमेशा प्रयास करते रहिये क्या पता आपका कोनसा प्रयास आपको सफलता दिला दें. बहुत प्रयास करने के बाद भी अगर आपको सफलता नहीं मिल रही है तो रुकना नहीं हैं. आपकी कोशिशे जितनी ज्यादा होंगी आपकी सफलता भी उतनी ही बड़ी होंगी.