दोस्तों आज में बात करने जा रहा हु ऐसे सफल लोगो की जिन्होंने सफल होने से पहले अपनी पढ़ाई छोड़ दी जी है दोस्तों सुनने में थोड़ा सा अजीब लगेगा.

Top College Dropout Billionaires in Hindi
Top College Dropout Billionaires in Hindi

लकिन यह बिलकुल सच है दोस्तों इस समाज में बहुत सारे लोग यह मानते है की अच्छे कॉलेज के डिग्री के बिना आप सफल नहीं हो सकते और खासकर भारत में अगर आपके पास किसी अच्छे कॉलेज की डिग्री नहीं है और आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब नहीं कर रहे है तो लोग आपका सम्मान नहीं करते लकिन दोस्तों बिना किसी डिग्री के भी आप सफल हो सकते है  सफल होने के लिए आपको मेहनत और सपने देखने की हिम्मत होनी चाहिए  केवल किताबी कीड़ा बनकर डिग्री लेना ही काफी नहीं है  आप राइटर ,पेंटर  और स्पोर्टमैन बनने जैसी थोड़ा अलग रखकर भी इतिहास रच सकते है अगर आपके अंदर जूनून और आगे बढ़ने की भूख है तो लकिन में यह बात भी नहीं कह रहा पढ़ाई से कुछ नहीं होता एजुकेशन भी हमारी जिंदगी का एक बहुत इंपोर्टेंट पार्ट है लकिन सफलता  के लिए पढ़ाई के साथ साथ जितना जल्द हो सके अपने पैशन को पहचान कर एक लक्ष्य बनाने के बाद उस लक्ष्य के लिए जी जान से लग जाना ही समझदारी की बात होगी ऐसा में क्यों कह रहा हूँ आइये जानते है

Bill gates  दुनिया के सबसे आमिर आदमी और Microsoft के co-founder है सिर्फ 20 की उम्र में उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया और अपने पैशन को फॉलो करते हुए pol alen के साथ मिलकर Microsoft जैसी कंपनी बनाई जिसमे आज 70 हजार से भी ज्यादा लोग काम करते है लाखो यंगस्टर के ideal और एप्पल कंपनी के co -founder स्टीव जॉब्स ने भी बीच कॉलेज में ही पढ़ाई छोड़ दी और अपने मेहनत और लगन से 1976 में एप्पल कंपनी स्टार्ट की जिसने आगे चलकर बुलंदियों को छुआ

आज के समय में करोड़ों नहीं अरबो लोगो की favorite वेबसाइट Facebook के founder mark  zuckerberg  ने Harvard university से अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी और फेसबुक बनाकर youngest billionaire बने

इसके अलावा भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अम्बानी ने भी stanford university में admission लेने के बाद पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और अपने पिता के बिज़नेस में हाथ बटाते हुए भारत के सबसे आमिर आदमी बन गए

और अगर बात करे dell computer के स्थापना करने वाले Michael Saul की उन्होंने भी सिर्फ 19 साल की उम्र में पढ़ाई को अधूरा छोड़ दिया दोस्तों इसी तरह के बहुत सारे दिग्गजों के नाम है जिन्होंने बीच में छोड़ दी या फिर जिनके पास कोई हायर डिग्री नहीं है लकिन आज वो अपने अपने क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ रहे है

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

दोस्तों मेरा यहां पर यह बताने का बस यही मकसद है की आप भी अपने पैशन को फॉलो करते हुए आगे बड़े और जिस काम को करने में आपको ख़ुशी मिलती है उसी में अपना करियर बनाये

मोटिवेशन स्पीकर शिव खेड़ा ने सही ही कहा है

किसी डिग्री का ना होने दरअसल फायेदेमंद है. अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं.पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं|