नमस्कार दोस्तों क्या आप funny happy birthday wishes ढूढ रहे है और अगर दोस्तों आप अपने प्यारे से दोस्त या लवर के लिए देख रो हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो। यह पर birthday wishes for Funny संग्रह किय है तो दोस्तों आप birthday wishes for Funny with image यहां से लेकर अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाई दे सकते है हमे आशा है की आपको हमारी Funny birthday wishes पसंद आई होगी। धन्यवाद दोस्तों।
ना आसमान से टपकाए गए हो;
ना ऊपर से गिराए गए हो;
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग;
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो
हेप्पी बर्थडे टू यू

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना
और मुश्किल होता जाता है
हैप्पी बर्थडे टू यू

Related :Happy birthday wishes for Grandfather
आप जैसा कमीना दोस्त
मुझे आज तक नहीं मिला
हैप्पी बर्थडे दोस्त।।

जन्मदिन की तैयारी करना
इतनी शान-बान से।कि
केक पर ही सो जाओ7 घंटे आराम से।


भगवान आज तेरा जन्मदिन
बहुत खुशियों से सजा दे.
तुझे कोई आज सुन्दर सा सजा दे

ख़ुशी में बर्थडे इतना
भी मत मनाना दिल खोलकर
की कोरोना मरीज भी
आ जाए ,जय माता दी बोलकर।

Related :Top Happy Birthday Wishes in Hindi

एक तुम हो कि कितने अच्छे हो
और कितने प्यारे हो
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो
और एक हम है कि,
झूठ पे झूठ बोले जा रहे है

तुम्हें तुम्हारे जन्मदिवस पर
मिले सपनों का मुकाम।
चाहे बस कंडक्टर बनो
या खोलो परचूनी दुकान
हैप्पी बर्थडे


Related :Sad Love Status in Hindi
इस बर्थडे आप Cake खाना
बहुत ही चबा चबाकर
बुरी आदत है तुम्हारी
रखना Next Birthday तक
Cake बचाकर Happy birthday Dost.

यार पहले तू इतना कंजूश नहीं था
तुझे किसकी बुरी नजर लग गई
पहले तो तू हमे ख़िलाता था
अब सब खुश खुद ही खा जाते हो,
हैप्पी बर्थडे कमीना दोस्त।।

आज से तुम सबको प्रिय
लगो इतने प्यारे और सुन्दर।
कोई देख कहे सनी लियोनी
कोई कहे तुम्हे गंगाधर।।
“Happy Birthday”

जन्मदिन पर आपको
खिलाएंगे ऐसी टॉफ़ी।
कि लूटकर सब कुछ
पहना देंगे टोपी।।

बर्थडे पर आपकोभेज रहे ऐसा गिफ्ट
कि गिफ्ट के अंदर हीआप हो जाओ शिफ्ट।।


ha.. आज मेरे दोस्त का जन्मदिन था, ये वाली सायरी प्रयोग की “आप जैसा कमीना दोस्त
मुझे आज तक नहीं मिला”
हैप्पी बर्थडे दोस्त।।