Best 15 Retirement Wishes Shayari in Hindi” (बेस्ट 15 रिटायरमेंट की शुभकामनाएं शायरी हिंदी में)

फेयरवेल का अर्थ होता है विदाई या अलविदा ! जब हम किसी से विदा लेते है उसे शुभकामनाओ के साथ विदा करते है। यह क्षण किसी से अलग होने का होता है और इसे फेयरवेल कहते है। यह वह समय होता है जब किसी व्यक्ति के रिटायर होने या संगठन छोड़ने आदि के लिए एक पार्टी दी जाती है| आप भी चाहे तो अपने सीनियर, सहकर्मी, शिक्षक, अध्यापक, अफसर को फेयरवेल विश कर सकते हैं. यदि इस मौके पर हम उनकी शायरी या कविताओ से साथ शुभकामनाये देते है तो ज्यादा अच्छा लगता है. इसलिए हम आपके लिए यह पोस्ट “Best Retirement Wishes Shayari in Hindi” लेकर आये है. जिसकी मदद से आप उन्हें शायरी के साथ शुभकामनाये दे सकते है.

“Best 15 Retirement Wishes Shayari in Hindi”  बेस्ट 15रिटायरमेंट शुभकामनाएं शायरी हिंदी में

1.विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे

पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।

 

2.विदाई का है दिन, माहौल है गमगिन

है ये आशा पूरी हो तुम्हारी, हरेक अभिलाषा।।

 

3.मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है

आज विदाई के इस मौके में ये, कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।

 

4.जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई

तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं||

 

5.दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया

अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम

 

6.उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में

जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ||

 

7.जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है

जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना||

 

8.उस गली ने ये सुन के सब्र किया

जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं

 

9.विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना

पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की

हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।

 

10.नहीं मिला देने को कुछ खास

क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ

इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं

और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।

 

11.उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था

सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला

 

12.यादों की लड़ी सी है छाई

आज विदाई की घड़ी है आई

हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।।

 

13.लोग आते हैं जाते हैं

हर जगह नई यादें बनाते हैं

आज तुम भी हमें

अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे

शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।।

 

14.आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज

शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।

 

15.यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई

हो रही आज आपकी विदाई

हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।

 

मैने आपके साथ “Best 15 Retirement Wishes Shayari in Hindi” (बेस्ट 15 रिटायरमेंट की शुभकामनाएं शायरी हिंदी में) साझा की है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये।