“अंशुला कांत की जीवनी” (Biography of Anshula Kant in Hindi)

अंशुला कांत एक भारतीय विश्व बैंक समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रबंध निदेशक हैं. उन्हें इस पद पर 12 जुलाई 2019 को नियुक्त किया गया है।

व्यक्तिगत जीवन:-

अंशुला कांत का जन्म 7 सितम्बर 1960 को रुड़की, भारत में हुआ था. हमारे पास उनके परिवार की अधिक जानकारी नही है हमे प्राप्त होने पर जल्दी ही अपडेट करेगे. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद, उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स में, वह एक प्रमाणित एसोसिएट है।

अगर बात करे अंशुला के वैवाहिक जीवन की तो उन्होंने 18 जनवरी 1984 को संजय कांत से शादी की है. उनके बेटा सिद्धार्थ और एक बेटी नुपुर है.

करियर:-

1983 में, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भारतीय स्टेट बैंक  में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में की थी. उसके बाद, वह भारतीय स्टेट बैंक (महाराष्ट्र और गोवा) के मुख्य महाप्रबंधक, राष्ट्रीय बैंकिंग समूह के संचालन के उप प्रबंध निदेशक और  (सिंगापुर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक हुए। सितंबर 2018 में, उन्हें दो साल की अवधि के लिए एसबीआई की प्रबंध निदेशक बनाया गया, और वह बैंक के बोर्ड की सदस्य भी थे। 12 जुलाई 2019 को, उन्हें विश्व बैंक समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था.

अन्य जानकारी:-

नाम अंशुला कांत
व्यवसाय विश्व बैंक समूह के एमडी और सीएफओ
आयु 59 वर्ष (2019 के अनुसार)
ऊचाई इंच में 5’4
भार 58 कि.ग्रा.
बालो का रंग काला
आँखों का रंग काला
जन्मतिथि 7 सितम्बर 1960
जन्मस्थान रुड़की, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
गृहनगर रुड़की, भारत
स्कूल ज्ञात नही
विश्वविधालय ज्ञात नही
शिक्षा योग्यता ज्ञात नही
पिता का नाम ज्ञात नही
माता का नाम ज्ञात नही
भाई का नाम ज्ञात नही
बहन का नाम ज्ञात नही
वैवाहिक स्थिति विवाहित
बच्चे बेटा- सिद्धार्थ

बेटी- नुपुर

शौक किताबे पढना

मैने आपके साथ “अंशुला कांत की जीवनी” साझा की है आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये।