Here are some on the best happy birthday wishes for mom in Hindi Language. जिंदगी देने वाली माँ होती है माँ के बिना जिंदगी वीरान होती है,मित्रो आप सभी को पता माँ के बिना जीवन अधूरा है माँ ही सब खुश है जिंदगी में माँ होना जरूरी है,माँ की दुआओ से ही हर मुश्किल आसान होती है,माँ ही संसार में ऐसी है जो मन की बात कहे पढ़ लेती,माँ बचे का हर दुःख समझ जाती है ,उसे पता है अब उसके बचे को किस चीज की जरूरत हैइसलिय पुरे साल में एक खास दिन आता है माँ का बर्थडे। माँ को खुश करने के लिए हम लाय प्यार भरी शायरी और इमेज तो दोस्तों आप अपनी माँ के खास जन्मदिन पर उन्हें प्यार भरी शायरी भेज सकते है। Wish your mom the best birthday in Hindi and make her feel proud of you.
Happy Birthday Mom…..
,,माँ तुम तो हो मेरी जान….
तुम सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं
तुम से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं…
तुम ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात
इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात ,,Happy Birthday Maa…
इस बर्थडे पर आपको इतना प्यार , समान,मिले माँ
की आपका जीवन खुशियों से भर जाए
और आप सदा मुस्कराती रहे।।
Birthday की बहार आई है ,
आप के लिए खुशियों की Best Wishes लाई है ,
आप Smile करो हर दिन ,
इसलिए God से हमने आपके लिए दुआ माँगी है।।
Happy Birthday Mummy
Maa Tu Kitni Achi Hai Love You Maa…..
सुबह दिन आये आपके जीवन में हजार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहे हर बार।।
आई लव यू माँ।।।
I love you mom…
हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ खुश ऐसा हो
की हर पल तुम ही याद आओ
हैप्पी बर्थडे मॉ।।।।
माँ आप हमेशा खुश रहे
दुनिया में किसी की नजर ना लगे
मेरी प्यारी
हैप्पी बर्थडे मॉम।।।।

मिले आपको खुशियाँ ही खुशियाँ जिंदगी में भर,
कभी गम ना मिले ,
आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे,
अपने परिवार के साथ।।।।

में सब कुछ भूल सकता हूँ तुम्हे नहीं माँ
क्योकि मेरी मुस्कराने की वजह तुम हो माँ।
लव यू मॉम हैप्पी बर्थडे मॉम।।।।
Related: Birthday wishes for sister in Hindi

सब कुछ दुबारा मिल जाता है इस जहां में लेकिन माँ नहीं मिलती, माँ-बाप वो इंसान हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते, खुश रखा करो अपने माँ-बाप को फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती।।
Happy Birthday Mom….
Meri chahat ka jo jahan hain,
wo meri maa hain.
meri zameen ka jo aasman hai
wo meri ma hain.happy birthday mom...
हर दिन, मैं आप जैसी मां के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। आप बहुत प्यारी हैं। माँ, मैं आपको एक शानदार जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं।
happy birthday lovely maa…..
भगवान हर जगह नहीं हो सकता है, इसलिए उसने मुझे सही या गलत दिखाने और मेरी रक्षा करने के लिए मेरे जीवन में आपको भेजा है। यह मेरे लिए एक आशीर्वाद है! जन्मदिन की हार्दिक बधाई!

माँ तुम ही मेरी जिंदगी हो तुमने ही मुझे संसार दिखया है माँ तुझे में कैसे भूल सकता हूँ
हैप्पी बर्थडे माँ ।।।
Final Words:
I hope you loved the best birthday wishes for mother in Hindi Language. Please share these cute, lovely and caring happy birthday wishes with your mommy on her birthday today. Please also Like our Facebook Page- Desibabu.