“भक्ति स्टेटस हिंदी में” (Devotional Status in Hindi)

भक्ति ईश्वर के प्रति तीव्र प्रेम है | भक्ति की कोई दशा नहीं होती है | हमें ईश्वर से कोई शर्त या मांग नहीं करनी चाहिए कि वह हमारी इच्छाओं की पूर्ती उसी तरह करे जिस तरह हम उन्हें पाना चाहते है, अन्यथा हम उसके प्रति सम्मान या प्रेम नहीं रखेंगे | पागल प्रेमी की भांति अपने प्रिय के प्रति लालसा रखने की तरह भक्त ईश्वर के प्रति लालसा रखता है | वह हर समय ईश्वर के प्रति सोंचता है और यह स्मरण जारी रहता है | यह एक जूनून होता है और यह जूनून ईश्वर को भक्त से बांधे रखता है | ईश्वर में अटूट विश्वास होता है. हम स्वयं को ईश्वर से जुड़ा पाते हैं और हम उससे सर्वोच्च प्रेम से प्यार करते हैं | अगर आप भक्ति स्टेटस की खोज कर रहे है तो आपकी खोज यहां समाप्त हो चुकी है.  हम आपके लिए “भक्ति स्टेटस हिंदी में” (Devotional  Status in Hindi) लेकर आये है. जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है.

“भक्ति स्टेटस हिंदी में” (Devotional  Status in Hindi)

1.देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,

मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती.

 

2.बैरागी बने तो जग छूटे,

सन्यासी बने तो छूटे तन,

कान्हा (कृष्ण) से प्रेम हो जाये

तो छूटे आत्मा के सब बन्धन.

 

3.नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,

भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं.

 

4.जंगल में रहो या बस्ती में,

लहरों में रहो या कश्ती में,

महँगी में रहो या सस्ती में,

पर रहो भगवान् शिव की भक्ति में.

 

5.पांच पहर काम (कर्म) किया, तीन पहर सोए,

एको घड़ी न हरी भजे तो मुक्ति कहाँ से होए

 

6.हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,

हर हृदय में हर-हर हैं,

जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत

कंकर-कंकर में शंकर हैं.

 

7.कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,

शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं.

 

8.शिव से ही श्रृष्टि हैं, शिव से ही शक्ति हैं,

अति आनन्द सिर्फ़ शिव भक्ति हैं.

 

9.सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए

तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए

 

10.मन में करो सब शिव जी का ध्यान,

सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान,

मिल सभी गुण शिव जी के गाते,

सारी खुशियाँ जीवन में पाते.

 

11.दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,

इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं.

 

“श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में” (Condolence Message in Hindi)

 

12.अकेले ही पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते हैं,

ऐसे ही नही वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं.

 

13.शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ,

अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ.

 

14.“भगवान् शिव”

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,

चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे

चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ,

होंठों पे सदा तेरा नाम रहे…!

 

15.शब्द-शब्द में ब्रम्हा हैं, शब्द-शब्द में सार,

शब्द सदा ऐसे कहो जिनसे उपजे प्यार.

 

16.सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए

तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए

 

17.हे मेरे प्रभु, सुना है आपने लाखों की किस्मत बनाई हैं,

देखिये तो सही प्रभु मेरी अर्जी खा छिपाई हैं.

 

18.प्यार में ताकत हैं दुनिया को झुकाने की,

वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बैर खाने की.

 

19.वो तैरते-तैरते डूब गये, जिन्हें खुद पर गुमान था,

और वो डूबते-डूबते भी तर गये जिन पर तू मेहरबान था.

 

20.पांच पहर काम (कर्म) किया, तीन पहर सोए,

एको घड़ी न हरी भजे तो मुक्ति कहाँ से होए

 

21.जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,

उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता और

एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं.

 

22.मोहिनी मूरत, हृदय में छिपाए बैठे हैं, सुंदर-सी छवि आँखों में बसाए बैठे हैं,

बाँसुरी की मधुर तान सुना दे कान्हा, छोटी-सी आस लगाये बैसे हैं.

मैने आपके साथ “भक्ति स्टेटस हिंदी में” (Devotional  Status in Hindi) में साझा किये है, आशा है यह पोस्ट आपको पसंद आएगी, अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखे.