How Successful People Think

सफलता और असफलता में केवल एक ही अक्षर का अंतर होता है लेकिन सफल और असफल लोगो में बहुत बड़ा अंतर होता है. असफल लोगो को पता ही नहीं होता की उन्हें किस बात को वैल्यू देना है और किस बात को वैल्यू नहीं देना है. जबकि सफल लोगो के सोचने का तरीका पूरी तरह से अलग होता है और सफल लोग सिर्फ इन चीज़ो और उन बातों को वैल्यू देते है जो सचमुच मैटर करती है और यही सोच उन्हें सफल बनती है और अगर सफल लोगो से आप इन बातों को पूछेंगे तो कई लोग तो आपको सच्चाई बताएगे ही नहीं क्योंकी वो सचाई आपको पसंद नहीं आएगी.

वो बातें जिन्हे सफल लोग इम्पोटैंस देते है और इन बातों को वैल्यू दे कर आप भी सफल बन सकते है

Money :

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की सफल लोग बाहर क्या कहते है लकिन वो सभी लोग पैसे की ताकत को समझते है इसलिए पैसे को सबसे ज्यादा वैल्यू देते है वे जानते है की पैसा होगा तो वो कुछ भी कर सकते है अगर आप भी सफल होना चाहते है तो आपको भी पैसे को सबसे ज्यादा वैल्यू देनी चाहिए

Good Health:

पैसे के बाद सफल लोग किसी चीज़ ज्यादा वैल्यू देते है तो वो है अच्छी हेल्थ, अगर आपकी हेल्थ अच्छी नहीं है तो आप दुनिया भर की हर सुख सुविधा होने के बाद भी खुश नहीं रह सकते ना ही आप सफलता को एन्जॉय कर सकते है, आपकी हेल्थ खराब होगी तो आप अपने टारगेट को अचीवे करने के लिए ना ही दिमाग लगा पाएंगे ना ही फिजिकल मेहनत कर पाएंगे , यही कारन है की सारे सफल लोग अपनी हेल्थ का बहुत ज्यादा ध्यान रखते है, आप भी सफल होना चाहते है तो हेल्थ का पूरा ध्यान रखना होगा. Warren Buffett 86 साल के होने के बाद भी वो आज भी काम कर पा रहे है और रोज का करोड़ो $ कमा रहे है, और वो अपनों लाइफ को पूरी तरीके से एन्जॉय भी कर सकते है क्योंकी वो अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखते है

Happiness:

सफल लोग जो भी करते है वो खुद को खुश करने के लिए करते है जबकि आम लोग दुसरो को खुश करने के लिए जीते रहते है

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

सफल लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या कहेंगे लोग उनके एक्शन से खुश हो रहे है या दुखी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता उन्हें सिर्फ खुद की खुशियों से मतलब होता है .ये खुशियों उन्हें अपने फील्ड में टॉप करने में हेल्प करती है .

Steve Jobs और Dhirubhai Ambani ने वो किया जो वो करना चाहते थे उन्होंने अपने टारगेट को achieve किया और खुशियों पायी और करोड़ो लोगों को भी खुश किया .

अगर आप भी चाहते है की आप सफल बने तो अपनी खुशियों को अपने विज़न को, अपनी चाहतो को दुनिया के बाकि लोगों से ज्यादा importance देना शुरू कर दे तो आप भी सफल होंगे .

Reputation :

सभी सफल लोग अपने नाम और इज़्ज़त को भी दुनिया के सामने बहुत महत्व देते है

Reputation अच्छी है तो आपकी सक्सेस पॉजिटिव होगी और Reputation  खराब है तो आपकी सक्सेस नेगिटिव होगी

Learning :

सभी सफल लोग नॉनस्टॉप लर्निंग को बहुत महत्व देते है वो हर वक्त कुछ नया सिखने को तैयार रहते है

bill gates और woren Baffet  बहुत सक्सेसफुल है लकिन वो आज भी बहुत सारी बुक्स पढ़ते है ताकि वे अपने नॉलेज को बढ़ा सके. जिससे वो और सफलता की और बढ़ते है

Family :

सच बात यही है की सफल लोग परिवार को इन सभी बातों के बाद रखते है

पैसा होगा तभी एक इंसान परिवार के साथ एन्जॉय कर पाएगा सफल लोगों की यही सोच रहती है

अगर आप भी इन सभी बातों को वैल्यू देंगे तो सफलता आपको वैल्यू देगी