safalta ke liye es chiz ko kabhi na bhule

सफल और असफल लोगो में एक चीज़ का बड़ा अंतर है और वो हैं. लक्ष्य का होना. सफल लोगो का अपना एक फिक्स गोल होता है जिसका पीछा वो तब तक करते है जब तक की वो उन्हें प्राप्त न हो जाये.

जब तक आपकी लाइफ में कोई गोल नहीं होगा तब तक आपको ये पता ही नहीं चलेगा की आपको जाना कहा हैं. किस चीज़ के लिए efforts करने हैं.

आपको जितना टाइम चाहिए उतना लें और अपनी लाइफ का एक गोल सेट कर लें.

आपके हाथ से टाइम निकलता जा रहा हैं. उम्र बढ़ती जा रही हैं. अगर आज अपने decide नहीं किया तो आप कभी नहीं कर पाएंगे.

रोज़ जब आप सोचते है की मैं कल decide करूँगा तो आपके हाथ से एक दिन निकल चूका होता हैं.

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

ऐसा करते करते सालो निकल जाते हैं और end में आपके पास कोई option नहीं बचता.

अगर आप अपने जीवन में सफलता चाहते है तो आपको आज नहीं बल्कि अभी से ही अपनी आदतों को बदलना होगा. जब तक आप कुछ अलग नहीं करेंगे तब तक आपकी लाइफ में बदलाव नहीं आएंगे.

अपना टाइम waste, करना, फालतू की चीज़ो पर काम करना, एक काम को स्टार्ट करने के बाद बीच में ही छोड़ देना ये सब आपको अपने लक्ष्य से दूर ले जाते हैं.

अपनी लाइफ का एक गोल सेट कर लीजिये और लगे रहिये जब तक आप उसे achieve न कर लें. अपनी पूरी ताक़त झोक दीजिये. कितने भी प्रॉब्लम क्यों न आ जाये आपको बस लगे रहना है और देखिएगा आपको एक दिन जरूर अपने लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होगी।