Mitro App Wiki In Hindi | मित्रों app ki jankari hindi me

हम आपके साथ एक ऐसे app की बात करने जा रहे है जिसने आते ही ऑनलाइन वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है.

जी हाँ.

अपने सही सुना. हम बात कर रहे हैं Mitron app की. इस आर्टिकल में हम इस app के बारें में विस्तार से बात करेंगे. कहा जा रहा है की ये app  भारत में टिकटोक एप को कड़ी टक्कर देने जा रहा हैं क्यूंकि यह टिकटोक के जैसा ही एक एप हैं जिसमें लोग तरह तरह के फ़िल्मी डायलाग बोलते हैं और उस पर अभिनय करते हैं. इस एप की सहायता से बहुत ही आसानी से वीडियो को बनाया जा सकता हैं तथा उन्हें एडिट भी किया जा सकता हैं. आप इस पर वर्ल्ड वाइड टॉप वीडियो भी देख सकते हैं.

mitron app wiki in hindi (1)

Mitron App Launch Date:

11 April 2020

इस एप को कैसे यूज़ करें?

इस एप का इंटरफ़ेस लगभग टिकटोक एप के जैसा ही हैं. आप स्क्रॉल अप  और स्क्रॉल डाउन करके कम अवधि के वीडियोज़ देख सकते हैं. परन्तु यदि आपको कोई वीडियो बनाना है तो उसके लिए इस एप पर signup करना होगा. अपने अकाउंट पर लॉगिन करके बिच मैं वीडियो का बटन पर क्लिक करना होता हैं. इसके बाद आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे एडिट कर सकते हैं. एक बार वीडियो पब्लिश करने के बाद आपकी प्रोफाइल पे विडियो शो होने लग जायेगा.

mitron app owner/founder कोन हैं?

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की मित्रों  एप को IIT रूरकी के पूर्व छात्र शिवांक अग्रवाल के बनाया हैं. Shivank agarwal mitron APP के नाम से इन्हे गूगल पे काफी सर्च किया आज रहा हैं.

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

Mitro app Country/ Mitro app owner country कोनसी हैं?

बताया जा रहा है की इस एप को कही और से खरीद के इंडिया में लांच किया गया हैं. इस बारे में हमें और जो भी जानकारी मिलेगी उसकी जानकारी हम आपको देते रहेंगे.

एप से जुडी कुछ रोचक जानकारी

बीते कुछ दिनों में Tiktok app से जुडें कुछ मामलो के कारण  इसकी लोकप्रियता में गिरावट आई हैं. इसी का फायदा मित्रों एप को मिला हैं. एक ही महीने के अंदर मित्रों app को गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका हैं.

आगे इस app से जुडी जो भी खबर आएगी उससे आपको अपडेट कर दिया जायेगा. तब तक बने रहिये Desibabu.in के साथ.

Mitron App Download

इस लिंक पे आकार आप मित्रों एप डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *