. हिंदू पंचांग के अनुसार नवरात्रि साल में चार बार आता है. इनमें पौष, चैत्र, आषाढ़, अश्विन शामिल है. जो प्रतिपदा से नवमी तक मनाने की परंपरा होती है. इन नौ दिन तक मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दौरान पूजा करने से हृदय में बसे अहंकार, वासना, ईर्ष्या, क्रोध, लालच जैसी अनेकों बुराईयों नशा होती है.
माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो, पूरे परिवार में खुशियों का वास हो, घर में सुख शांति का निवास हो , आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो । नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाए।।।।