माँ दुर्गा का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे।।।

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
चैत्र नवरात्र 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

. हिंदू पंचांग के अनुसार नवरात्रि साल में चार बार आता है. इनमें पौष, चैत्र, आषाढ़, अश्विन शामिल है. जो प्रतिपदा से नवमी तक मनाने की परंपरा होती है. इन नौ दिन तक मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दौरान पूजा करने से हृदय में बसे अहंकार, वासना, ईर्ष्या, क्रोध, लालच जैसी अनेकों बुराईयों नशा होती है.
माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख शांति का निवास हो ,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो ।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाए।।।।

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख शांति का निवास हो ,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो ।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाए।।।।
माँ तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,

चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना,
माँ शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना.
Nav Deep Jale….
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले, नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।
Navratri Ki Hardik Subhkamnaye

Navratri ki Subhkamna in hindi for image
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
माँ दुर्गा का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे।।।

devi ke kadam aapke ghar me aayen,
aap khushali se nahayen,
pareshaniya aapse aankhen churayen,
NAVRATRI ki aapko bahut sari shubh kamnayen…….
माँ तेरे ही सन्तान तो है हम, फिर क्यों है सबको इतना गम। कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं। उसका जीवन तर जाता हैं।
Navratri ki Subhkamna…

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
Navratri ki subhkamna….

माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाए।।।।

पग-पग में फूल खिलें,
खुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना