‘प्यार’ एक बहुत प्यारा अहसास, यह एक ऐसा अहसास और ऐसा तोफहा है जो हर किसी की जिन्दगी में होता है. भगवान् से द्वारा बनाई गयी बहुत खुबसूरत अनुभूति है ‘प्यार’! लोग अक्सर प्यार तो कर बैठते है पर उन्हें इसका अंजाम नही पता होता. कई परिस्थितियो कारण उन्हें जुदा होना पड़ता है या कई लोगो के नसीब में धोखा होता है. ऐसे में हम किसी की यादो के गम में इस कदर डूब जाते है जैसे सारी दुनिया ही खत्म हो गयी हो. ऐसा लगता है कि सारा दुःख का पहाड़ हम पर ही टूट गया. यह ऐसी परिस्थिति होती है जिसमे में अपना गम और तकलीफ़ किसी को बता नही सकते. ऐसे में अगर आप अपने प्यार को मानना चाहते है या अपनी बात समझाना चाहते है तो आप शायरी के माध्यम से अपनी बात का इज़हार करे. इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है “गर्लफ्रेंड के लिए दुख भरी शायरी हिंदी में” (Sad Shayari for Girlfriend in Hindi). इन शायरियो के माध्यम से आप अपनी बात रख सकते है. आशा है यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी.
“गर्लफ्रेंड के लिए दुख भरी शायरी हिंदी में” (Sad Shayari for Girlfriend in Hindi)
1.रहता तो नशा तेरी यादों का ही है, कोई पूछे तो कह देता हूँ पी राखी है।
2.मोहब्बत नही तो मुकदमा हि दायर कर दे जालिम, तारीख दर तारीख तेरा दीदार तो होगा।
3.दर्द मुझको ढूंढ लेता है, रोज नए बहाने से, वो हो गया वाकिफ़, मेरे हर ठिकाने से।
4.हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया, एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।
5.वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूँ मैं, उसे क्या पता ओढ़ के चादर रो रहा हूँ मैं।
6.रात तकती रही आँखो में, दिल आरजू करता रहा, कोई बे-सबर रोता रहा, कोई बे-खबर सोता रहा..!!
7.निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से, भीगे कागज़ की तरह, न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के।
8.शीशे में डूब कर, पीते रहे उस “जाम” को, कोशिशें तो बहुत की मगर, भुला ना पाए एक “नाम” को।
9.वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला, बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए।
10.अब मोहब्बत नहीं रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नहीं मज़ाक किया करते है।
11.पलकों की हद तोड़ के, दामन पे आ गिरा, एक आसूं मेरे सब्र की, तोहीन कर गया।
12.सुना था मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले, हमारी बारी आई तो, रिवाज ही बदल गया।
13.कैसे दूर करूँ ये उदासी, बता दे कोई, लगा के सीने से काश, रुला दे कोई।
14.अभी एक टूटा तारा देखा, बिलकुल मेरे जैसा था, चाँद को कोई फर्क न पड़ा, बिलकुल तेरे जैसा था।
15.सजा ये है की बंजर जमीन हूँ मैं, और जुल्म ये है की बारिशों से इश्क़ हो गया।
16.मैं तो रह लूंगा तुझसे बिछड़ कर तन्हा भी, बस दिल का सोचता हूँ, कहीं धडकना न छोड़ दे!!
17.मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे, छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश हैं!!
18.रहेगा किस्मत से यही गिला ज़िंदगी भर, जिसको पल-पल चाहा उसी को पल-पल तरसे!!
19.बहुत मासूम होते है ये आँसू भी, ये गिरते उनके लिए है, जिन्हें परवाह नहीं होती।
20.खता उनकी भी नहीं है वो क्या करते, हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते।
21.न जाने कौन सी साजिशों के हम शिकार हुए, जितना साफ दिल रखा उतने ही हम दागदार हुए।
22.लगता है मैं भूल चुका हूँ, मुस्कुराने का हुनर, कोशिश जब भी करता हूँ, आँसू निकल आते हैं..!
23.लगा कर आग सीने में, चले हो तुम कहाँ, अभी तो राख उड़ने दो, तमाशा और भी होगा।
24.मैं अक्सर रात में यूं ही सड़क पर निकल आता हूँ, यह सोचकर की कहीं ,चाँद को तन्हाई का अहसास न हो।
25.जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये, जुल्म भी सहा हमने, और जालिम भी कहलाये गये!!
26.माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे-धीरे, तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान है।
27.लम्हा दर लम्हा साथ, उम्र बीत ज़ाने तक, मोहब्बत वहीं हैं ज़ो चले, मौत आने तक…
28.मेरी आँखो का हर आँसू, तेरे प्यार की निशानी है, जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है…
29.खैर कुछ तो किया उसने… चलो तबाह ही सही…!
30.आखिर क्यों बस जाते हैं दिल में, बिना इजाज़त लिए वो लोग, जिन्हे हम ज़िन्दगी में कभी पा, नहीं सकते।
मैने आपके साथ “गर्लफ्रेंड के लिए दुख भरी शायरी हिंदी में” (Sad Shayari for Girlfriend in Hindi) साझा की है. आपको यह पोस्ट कैसे लगी, हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये!