सफलता पाने के 11 आसान नियम

rules of success

आज कम्पटीशन इतना बढ़ गया है की लोग सफल होने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है. हर कोई सफलता के शॉर्टकट बता कर आपको ठगने में लगा हुआ हैं. ऐसे लोगो के चक्कर में पड़कर आप अपना पैसा और समय दोनों ही नष्ट करते है.

इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे नियमों के बारे मैं जानेंगे जिन्हे हम सफलता के बेसिक रूल्स भी कह सकते हैं. इन्हे अपनाकर आप भी सफल लोगो की श्रेणी में आ सकते हैं.

1. दिन में कम से कम 3 लोगो की प्रशंसा करें.
2. समय मूल्यवान है इसे व्यर्थ न गवाएं.
3. कभी किसी की बुराई न करें.
4. खुद की गलती किसी और के ऊपर न डालें उसे स्वीकार करें.
5. रोजाना सुबह जल्दी उठे.
6. दुसरो के अंदर की कमियों की बजाय उनके अंदर गुणों को देखना स्टार्ट करे.
7. अपने से बड़ो का सम्मान दें और बुज़ुर्गो की सेवा करें.
8. बुरी आदतों से दूर रहे.
9. किसी भी काम को शुरू करने से उसके बारे में अच्छे तरीके से विचार विमर्श करें.
10. क्रोध, इर्ष्या, काम, लोभ ये सब इंसान के पतन का कारण बनते हैं. इन सब से दूर रहे.
11. लोगो की परवाह किये बिना मन लगाकर अपने लक्ष्य की और बढ़ते जाएं. सफलता आपको जरूर मिलेगी.