“देशभक्ति पर नारे हिंदी में” (Slogan on Patriotism in Hindi)

देशभक्ति का तात्पर्य अपने देश के साथ प्रेम करना है । यह मानव के हृदय में जलने वाली ईश्वरीय ज्वाला है जो अपनी जन्म भूमि को अन्य सभी से अधिक प्यार करने की शिक्षा देती है। किसी भी देश में जब कोई आन्दोलन चलता है तो देशभक्ति के नारे लगाये जाते है यह नारे काफी प्रसिद्धी पा लेते है. नारों के माध्यम से लोगो में जोश उत्पन्न होता है और वह आन्दोलन से जुड़ जाते है लोगो द्वारा बोले गये नारे देश की महानता को दर्शाते है. आज हम यह पोस्ट “देशभक्ति पर नारे हिंदी में” ( Slogan on Patriotism in Hindi) लेकर आये है. आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आएगी.

“देशभक्ति पर नारे हिंदी में” (Slogan on Patriotism in Hindi)

1.दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं।

 

2.तनी सी बात हवाओं को बताये रखना

रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने

ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना।

 

3.समर में घाव खाता है उसी का मान होता है,

छिपा उस वेदना में अमर बलिदान होता है,

सृजन में चोट खाता है छेनी और हथौड़ी का,

वही पाषाण मंदिर में कहीं भगवान होता है।

 

4.मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा

ये मुल्क मेरी जान है

इसकी रक्षा के लिए

मेरा दिल और जां कुर्बान है।

 

5.उड़ जाती है नींद ये सोचकर

कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां

मेरी नींद के लिए थीं।

 

6.चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो

लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो।

 

7.खून से खेलेंगे होली,

अगर वतन मुश्किल में है

सरफ़रोशी की तमन्ना

अब हमारे दिल में है।

 

8.दिलों की नफरत को निकालो

वतन के इन दुश्मनों को मारो

ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन

भारत माँ के सम्मान को बचा लो।

 

9.स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है।

 

10.सो गयी फुटपाथ पे देखो कैसे भूख और थकान से…

एक बेटी जो बेचती है तिरंगा मेरे भारत महान की।

 

11.शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,

होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो।

 

12.मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

 

13.जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,

फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।

 

14.जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,

सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,

वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना,

शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती।

 

15.कर जस्बे को बुलंद जवान

तेरे पीछे खड़ी आवाम ।

हर पत्ते को मार गिरायेंगे

जो हमसे देश बटवायेंगे।।

 

16.सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,

देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,

हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं।

 

17.किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,

किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,

धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,

पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं।

 

“भ्रष्टाचार पर नारे हिंदी में” (Slogans on Corruption in Hindi)

 

18.है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,

इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,

है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,

जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं।

 

19.लड़ें वो बीर जवानों की तरह,

ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,

मरते-मरते भी की मार गिराए,

तभी तो देश आज़ाद हुआ।

 

20.मूल जानना बड़ा कठिन हैं नदियों का, वीरो का,

धनुष छोड़कर और गोत्र क्या होता हैं रणधीरो का,

पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर,

“जाति-जाति” का शोर मचाते केवल कायर, क्रूर।

 

21.लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,

भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर।

ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,

कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर।।

 

22.सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !

दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!

 

23.जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोली,

जब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होली।

क्या लोग थे वो अभिमानी,

है धन्य वो उनकी जवानी।।

 

24.सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है।

वो देश हमारा है, वो देश हमारा है।।

 

25.ये बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की… ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…!!

मैने आपके साथ “देशभक्ति पर नारे हिंदी में” ( Slogan on Patriotism in Hindi) साझा किये है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरुर बताये.