पेड़ हमारे जीवन के साथी है यह हमें जीवन जीने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर के प्राण वायु ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते है.अगर पेड़ नहीं होंते तो पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं होता, पेड़ की हमारी प्रकृति है जो की पूरी पृथ्वी को हरा भरा और खुशहाल बना कर रखते है.लेकिन धीरे-धीरे जब से औद्योगिकीकरण और शहरीकरण बढ़ा है वैसे वैसे मानव द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई है जिसके कारण पड़ते का प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ा गया है.इसलिए पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है।वृक्षारोपण के माध्यम से वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। इसलिए आज हमने यह “पेड़ लगाने के नारे हिंदी में” (slogan on tree plantation in hindi) तैयार की है. इन नारो के माध्यम से लोगो को जागरूक कर सकते है जिससे वह अधिक से अधिक पेड़ लगाये.

“पेड़ लगाने के नारे हिंदी में” (Slogan on Tree Plantation in Hindi)

1.पृथ्वी बचाओ, पेड़ लगाओ

 

2.पेड़ पौधों की बढ़त, जीवन की बढ़त

 

3.हमने यह ठाना है, घर-घर पेड़ लगाना है

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

 

4.क्यों भेद रहे हो धरती को असली सोना तो पेड़ है, पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ

 

5.अगर  पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाओगे, तो सांसो पर तलवार चल जाएगी

 

6.प्यासी धरती करे पुकार पेड़ लगाकर करो उद्धार, पेड़ पौधे है लगाना, भारत की सुंदरता को है बढ़ाना!

 

7.पेड़ों के न बने भक्षक, आओ सब मिलकर के बने इनके रक्षक

 

8.सूरज की आग ये सहते, ठंडी छांव हमें देते, पेड़ ही है जो मरकर भी हमें जीवन देते

 

9.पेड़ है असली सोना, इसे कभी न खोना

 

10. पेड़ हमारी जान है, इनकी ना करो हत्या

 

11.जन जन तक यह संदेश पहुंचाओ, प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाओ

 

12.आओ एक नया निर्माण करें, पेड़ों से धरती का श्रृंगार करें

 

13. सबको यह बतलाना है, हम सबको पेड़ लगाना है

 

14.वृक्ष है धरती का गौरव, वृक्ष लगाओ

 

15.शहर शहर पता चला है, पेड़ों की कटाई का जुनून चढ़ा है, पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ

 

16.एक दो तीन चार, पेड़ लगाओ एक हजार

 

17.वृक्ष और वर्षा का है अनोखा बंधन, इसे तोड़ोगे तो नहीं बचेगा जीवन

 

18.कड़ी धूप जलते पांव होते, पेड़ होते तो मिलती छांव

 

19.चलो अपना कर्तव्ये निभाये, पेड़ लगाए, पेड़ बचाए

 

20.आओ फिर एक बदलाव लाए, हर रोज एक पेड़ लगाएं

 

21.यदि आप सांस लेना पसंद करते हैं, तो पेड़ को बचाओ

 

22.पेड़ पौधे खूब लगाओ, आने वाली पीढ़ी को बचाओ

 

23.हाथ से हाथ हम मिलायेंगे, जयदा से ज्यादा वृक्ष लगायेंगे

 

24.पेड़ है धरती का खज़ाना,जिसको है हम सब ने बचाना

 

25.बच्चों को दो यह शिक्षा, पेड़ो की करे सब रक्षा!

मैने आपके साथ “पेड़ लगाने के नारे हिंदी में” (Slogan on Tree Plantation in Hindi) साझा किये है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी, कृपया हमे कमेंट करके जरुर बताये.