“माँ पर नारे हिंदी में” (Slogans on Mother in Hindi)

माँ का नाम आते ही हमारे आंखों मे अलग सी चमक आ जाती है। नाम मे ही प्यार और ममता छुपी हैं। माँ के बिना जीवन की उम्मीद नहीं की जा सकती अगर माँ न होती तो हमारा अस्तित्व ही न होता| इस दुनिया में माँ दुनिया का सबसे आसान शब्द है मगर इस नाम में भगवान खुद वास करते है.किसी के भी जीवन में एक माँ, सर्वश्रेष्ठ और सबसे महत्त्वपूर्ण होती है क्योंकि कोई भी उनके जैसा सच्चा और वास्तविक नहीं हो सकता। माँ हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में साथ रहती है. हम आपके लिए यह पोस्ट “माँ पर नारे हिंदी में” (Slogans on Mother in Hindi) लेकर आये है. आशा है यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी.

“माँ पर नारे हिंदी में” (Slogans on Mother in Hindi)

1.मुझे एक ऐसी माँ के साथ बड़े होने का मौका मिला जिसने मुझे खुद में यकीन करना  सिखाया.

 

2.मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है.

 

3.भगवान् सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए  उसने माएं बनायीं.

 

4.यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है.

 

5.मेरी माँ मेरा ख़याल इस तरह से रखती थीं की मैं हमेशा आनंद में रहती थी.

 

6.बच्चे माँ के जीने का सहारा होते  हैं.

 

7.एक माँ का हाथ कोमलता से बना होता है और बच्चे उसमे गहरी नीद में सोते हैं.

 

8.मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते.

 

9.मैं लोगों से पूछता हूँ की वो हिरन के सर दीवारों पर क्यों टांगते हैं. वो हमेशा कहते हैं कि ये कितना  खूबसूरत जानवर है .वही तो. मैं सोचता हूँ की मेरी माँ बहुत आकर्षक हैं, लेकिन मैं उनकी  फोटो रखता हूँ.

 

बेटी पर उद्धरण हिंदी मे(Quotes on Daughter in Hindi)

 

10.जैसे एक माँ को अपने बच्चे को गोद में लेने में,खिलाने और दुलार करने में ख़ुशी मिलती है, उसी तरह हमारे प्यारे ईश्वर अपनी प्रिय जनो से प्रेम करते हैं, जो पूर्णतः उसमे समर्पित है और उनकी अच्छाई में अपनी आशा रखते हैं.

 

11.केवल माएं भविष्य के बारे में सोच सकती हैं – क्योंकि वो अपने बच्चों के रूप में इसे जन्म देती हैं.

 

12.हमारे समाज में आदमी कमानेवाला होता है, महिला को एक  गृहिणी, पत्नी और माँ के रूप में बहुत कुछ करना होता है.

 

13.एक महिला समान रूप से पत्नी और माँ के रूप में बलिदान करती है.

 

14.वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास माँ है….

 

15.एक महिला समान रूप से पत्नी और माँ के रूप में बलिदान करती है…

मैने आपके साथ “माँ पर नारे हिंदी में” (Slogans on Mother in Hindi) साझा किये है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.