वायु प्राणियों के जीवन का आधार होता है। मानव जीवन के लिए वायु का होना बहुत ही आवश्यक होता है।पिछले कुछ सालों से संसार के सामने वायु प्रदूषण की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। जब किसी भी तरह के हानिकारक पदार्थ जैसे – रसायन, सूक्ष्म पदार्थ या फिर जैविक पदार्थ वातावरण में मिलते हैं तो वायु प्रदूषण होता है।वायु प्रदूषण दिन-प्रतिदिन भयानक रूप लेती जा रही है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बहुत जल्द ही कुछ कदम उठाने होंगे।वायु प्रदूषण प्रमुख पर्यावर्णीय समस्याओं में से एक है जिस पर ध्यान देने के साथ ही सभी के सामूहिक प्रयासों से सुलझाने की जरूरत है। साथ ही हमे जरूरत है समाज को जागरूक करने की। इसलिए हम आपके लिए यह पोस्ट “वायु प्रदूषण पर नारे हिंदी में” (Slogan on Air Pollution in Hindi) लेकर आये है जिसके माध्यम से हम पर्यावरण के प्रति अपना फर्ज निभा सके और लोगो प्रदुषण न करने के लिए जागरूक कर सके. आशा है यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी.

“वायु प्रदूषण पर नारे हिंदी में” (Slogan on Air Pollution in Hindi)

1.“वायु प्रदुषण को रोको, अपने बच्चो के भविष्य की और देखो।

 

2.“वायु प्रदूषण को आओ सब मिलकर रोको, अपने बच्चों के भविष्य के लिए कुछ सोचो।

 

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

3.“विकास और विज्ञान की ये कैसी हवा आयी, खुद के हाथो से हमने खुद की चिता सजाई।

 

4.“वायु प्रदूषण को मिलकर हटाओं, आओ सब मिलकर ढेर सारे पड़े लगाओ।

 

5.“स्वच्छ वायु के लिए हमें कुछ कर दिखाना होगा, इन पेड़ों, और बाग-बगीचों को कटने से हमें बचाना

 

6.कुछ पाने के लिये हमने कीमत कितनी चुकाई, अपनी सांसो को खुद हमने जहेरली हवा दिलाई।

 

7.“प्रदूषण इतनी तजी से बढ़ रहा है, और रोज नयी-नयी बीमारियां पैदा कर रहा है।

 

8.वायु प्रदुषण एक समस्या है, हमें इसे जड़ से मिटाना है।

 

9.“कल के लिए हमें आज को है बचाना, और प्रकृति को है हमें हरा भरा बनाना।

 

10.कंपनीयो की चिमनियों से निकल रहा है धुआं, ये है इंसानों की ज़िंदगी के लिए एक बड़ा जुआ।

 

“पानी बचाओ के नारे हिंदी में फोटो के साथ” (Slogans on Save Water in Hindi with Pictures)

 

11.“कूड़ा और प्लास्टिक जो लोग भी जलाएंगे, प्रदूषण के कारक बन जाएंगे।

 

12.स्वच्छ और निर्मल हवा अपनाना, रोगों से जन जीवन को है बचाना

 

13.शुध्द हवा की जरूरत है, क्योकि जीवन बहुत खुबसूरत है.

 

14.वायु प्रदुषण बढ़ रहा है, नई बीमारियाँ ला रहा है.

 

15.शुद्ध वायु तो अब डब्बों में आने लगी हैं,

पर आज भी इसकी चिंता किसको पड़ी हैं…!!

 

16.तरक्की के ख़ातिर हमने बहुत बड़ी कीमत चुकाई हैं,

अपने ही हाथों से हमने हवा को जहरीली बनाई हैं…!!

 

17.जागो तुम, जागेगा भारत,

शुद्ध वायु पायेगा भारत…!!

 

18.मनुष्य के स्वार्थ ने बनों का किया नाश,

तुम ऐसा भूल करने का मत करों प्रयास…!!

 

19.स्वच्छ हवा जो है पाना,

तो सबको है पेड़ लगाना…!!

 

20.नित नए हो रहे अविष्कार प्रदुषण बढ़ा रहे लगातार, रोकना है अगर प्रदुषण बढ़ने की गति, तो उपयोग में लानी होगी अपनी मति…!!

 

मैने आपके साथ “वायु प्रदूषण पर नारे हिंदी में” (Slogan on Air Pollution in Hindi) साझा किये है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरुर बताये!