“पानी बचाओ के नारे हिंदी में फोटो के साथ” (Slogans on Save Water in Hindi with Pictures)

जल प्रकृति की अमूल्य देन है। जीवित रहने के लिए जल अति आवश्यक है। अन्न के बिना हम कई दिनों तक भूखे रह सकते हैं परंतु जल के बिना जीवित रहना असंभव है। जल के बिना तो पूरी वनस्पति ही समाप्त हो जाएगी। हमें पानी की बचत करनी चाहिए । पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए। पानी के नल को व्यर्थ में ही चलते नहीं देना चाहि ।हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए पानी को एक दिन के रूप में बचा जाना चाहिए, क्योंकि यह एक दिन सीमित नहीं है क्योंकि जल ही सीमित है। इसलिए हमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने की जरूरत है और उनके पानी का महत्व समझाना होगा। किसी भी चीज़ की अति होने पर हम उसका विरोध करते है इसी प्रकार हमे जल की हानि करने वालो को जागरूक करना है. हम आपके लिए लेकर आये है “पानी बचाओ  के नारे हिंदी में फोटो के साथ” (Slogans on Save Water in Hindi with Pictures). जिसके माध्यम से आप लोगो को जागरूक कर सकते है और इन नारों को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है. आशा है यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी.

“पानी बचाओ  के नारे हिंदी में फोटो के साथ” (Slogans on Save Water in Hindi with Pictures)

 

1.जल ही है जीवन का आधार, जल बचाओ

2.सूखी धरा करें एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ

3.आज नहीं बचाओगे जल, तो कल प्यासे मर जाओगे

4.हम सब ने यह ठाना है पानी को बचाना है

5.अपनों से है प्यार तो पानी को बचाकर, करो उन पर एक उपकार

6.हम सब का एक ही सपना, पानी की हर बूंद को है बचाना

7.आज नहीं बचाओगे, तो कल बोतल में बंद जल पाओगे

8.पानी की हर बूंद में है जीवन, इसे बचाओगे तो होगा कल

9.आज जल बचाएंगे, तो कल दु:ख नहीं पाएंगे

10.घर-घर में बूंद-बूंद पानी बचाएंगे तो भविष्य का कल देख पाएंगे.

 

“वायु प्रदूषण पर नारे हिंदी में” (Slogan on Air Pollution in Hindi)

11.आज एक कदम और बढ़ाओ, जल बचाने की परंपरा बनाओ

12.आज से यह नियम बनाओ, सुबह शाम पानी को बचाओ

13.पानी नहीं बचाओगे, तो प्यास कैसे भुजाओगे

14.जल है जीवन का अमृत इसे न व्यर्थ बहाओ

15.पानी बचाने का नियम बनाओ, बच्चे बूढ़े सब को बतलाओ

16.खुशहाली का एक ही प्रतीक, जल संरक्षण

17.आप जल नहीं बचाओगे, तो कल आपके बच्चे प्यासे रह जाएंगे

18.पानी तभी बचेगा, जब आप बचाएंगे

19.सुख की एक ही परिभाषा, जल संरक्षण की हो भाषा

20.आओ आओ पानी बचाए, जीवन की डोर बचाए

मैने आपके साथ “पानी बचाओ  के नारे हिंदी में फोटो के साथ” (Slogans on Save Water in Hindi with Pictures) साझा किये है, आपको यह हमारी पोस्ट कैसी लगी, हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.