अगर आप उन चीजों को खरीद रहे हे जिनकी आप को ज़रूरत नही हें तो याद रखिए की आप जल्द ही उन चीज़ो को बेच देंगे जो आप की ज़रूरत की हें ऐसा कहना है Warren Buffett का जिन्हे शेयर बाजार का जादूगर भी खा जाता है वह दुनिया के सबसे धनी और शेयर मार्केट के सबसे बड़े खिलाडी होने की वजह से इतने चर्चे में नहीं रहते है जितना की वो अपनी जीवन सैली को लेकर रहते है उनकी जीवन सैली उनको अन्य सफल लोगो से अलग करती है उन्होंने अपनी अधिकतर सम्पति दान में दी है और वो आज भी उसी घर में रहते है जो उन्होंने अपनी शादी के बाद खरीदा था वे हर जगह अपनी कार खुद चलाकर ले जाते है और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए किसी को भी नहीं रखा है कुछ साल पहले दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स पहली बार Warren Buffett से मिले Warren से मिलने का समय उन्होंने आधा घंटा रखा था क्योकि उन्हें लगता था की Warren का सवभाव थोड़ा अलग है और उनसे कुछ ज्यादा बात बनने वाली नहीं है लकिन जब बिल गेट्स Warren से मिले तो वो उनके भक्त है गए और आधा घंटे की मीटिंग पुरे 10 घंटे चली थी
Warren Buffett का पूरा नाम वॉरेन एडवर्ड बफेट है उनका जन्म अगस्त 30 1930 को ओमाहा नेब्रास्का में हुआ था उनके माता-पिता का नाम हावर्ड और लीला (स्टाल) था उनके पिता भी शेयर बाजार के कारोबारी थे जिससे उनको सुरु से हे सेविंग और इन्वेस्टमेंट की प्रेणा मिलती रही Warren Buffett को बिज़नेस और इन्वेस्टमेंट में सुरु से हे इंट्रेस्टेड थे जब वो ११ साल के थे तो वो घर घर जाकर न्यूज़ पेपर बाटते थे न्यूज़ बाटकर यह हर महीने वह 180 $ कमाते थे और उन पैसो को कहि न कहि इन्वेस्ट कर देते थे उन्होंने न्यूज़ पेपर बांटकर बचत करके १४ साल की छोटी उम्र में एक जमीन भी ख़रीद लिया था अपने कॉलेज के समय तक उन्होंने 180 हजार $ का बचत कर लिया था जो की उस टाइम के अनुसार बहुत हे ज्यादा हुआ करता था अपने निवेश की इसी सोच को आगे बढ़ाते हुई उन्होंने इसी फील्ड में अपना career बनाया
Warren Buffett आज जो भी है उनका पूरा श्रेह benjamin graham को जाता है benjamin graham भी एक बहुत बड़े शेयर बाजार के खिलाडी थे और उन्ही के वहा Warren Buffett ने 1200 $/months में काम किया था और शेयर बाजार में निवेश के गुण सीखे थे जब Warren Buffett ने company को ज्वाइन किया था उसके बाद benjamin graham retired है गए थे और फिर Warren ने कुछ टाइम बाद खुद का काम शुरू किया और देखते हे देखते कई उतार के साथ Warren अरबपतियों की गिनती में शामिल है गए और आज अमेरिका के दूसरे और दुनिया के तीसरे धनी व्यक्ति बन गए Warren आज 85 साल के होने पर भी सफल इन्वेस्टर और entrepreneur ही साथ एक motivational speaker भी है और वह 21 वी सदी के सबसे बड़े दानवीर मने गए है