हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं हम वो सब सोच सकते है जो आज तक कभी सोचा नहीं हो दोस्तों यह दो पंगतिया Brian Acton और  Jan Koum को  पर बिल्कुल ही सटीक बैठती हैं जानते है इन दोनों के बारे में …

Whatsapp Success Story in Hindi
Whatsapp Success Story in Hindi

आज सभी के पास Android फोन है और कोई एप्लीकेशन हो ना हो लेकिन WhatsApp उसमे जरूर होता है इसका इस्तेमाल तो हम मैसेज के लिए हम दिनभर करते हैं लेकिन इसके इतिहास और सफलता के बारे में नहीं जानते हैं Brian Acton और Jan Koum दो दोस्तों ने मिलकर WhatsApp बनाने की शुरुआत हुई थी दोनों दोस्त पहले Yahoo कंपनी में काम करते थे और दोनों ने अपनी कंपनी प्लान करके yahoo जैसी बड़ी कंपनी को छोड़ दिया था शुरुआती दिनों में ज्यादा सफलता ना मिलने के कारण उन्हें ऐसा लगता था कि उन्हें फिर से जॉब कर लेनी चाहिए और आज से लगभग 7 साल पहले 2009 में facebook कंपनी में जॉब के लिए गए Brian Acton का सपना था Facebook में जॉब करें लेकिन Facebook ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया ब्रायन एक्टन इससे बहुत दुखी हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जॉब के लिए ट्विटर पर अप्लाई किया यहां भी उन्हें निराशा मिली और twitter ने भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया आज के समय में किसी को एक ही बार किसी कंपनी

से रिजेक्ट कर दिया जाता है तो वो अपनी खुद की योग्यता और काबिलियत पर शक करने लगता है और निराश होकर घर बैठ जाता है लेकिन Brian Acton ने ऐसा कुछ नहीं वह उठे और फिर से एक नई आशा के साथ एक नई शुरुआत की मैं वह अब अपने मन में सोच लिए थे की वह अब किसी दूसरी कंपनी के लिए काम नहीं करेंगे और अपना ही प्रोडक्ट बनाएंगे उन्होंने खुद और अपने दोस्त Jan Koum के साथ मिलकर रात दिन मेहनत की और अपने बुलंद हौंसलों के दम पर whatsApp बना डाला वह whatsapp जिससे आज पूरी दुनिया जुड़ी हुई है whatsapp को 2009 में बनाया गया था और अगले 7 साल में इसकी ग्रोथ facebook से कहीं ज्यादा हो गयी जिस वक्त तक WhatsApp ने अपना काम शुरू किया उस समय फ्री मैसेज के लिए skype ,BBM ,G chat ऐसे ऑप्शन थे लकिन whatsapp में खास बात यह थी यह मोबाइल नंबर से लॉगइन होता था उनकी सफलता और मेहनत को देखते हुए इन दोनों के कुछ पुराने दोस्तों ने साथ काम करने के लिए पैसा इन्वेस्ट किया whatsapp ने तभी से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा इस एप्लीकेशन जुड़ चुके हैं जिस facebook ने 7 साल पहले Brian Acton को अपनी जॉब पर नहीं रखा था उसी Facebook ने उनकी बनाई एप्लीकेशन को 19 मिलियन डॉलर में खरीदा जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की धनराशि है Brian Acton जिस कंपनी में नौकरी मांगने गए थे आज वो उसी कंपनी के शेयर होल्डर बन गए इसे कहते हैं जिस कंपनी में वह छोटी सी नौकरी मांगने गए थे उसी कंपनी में उनकी बनाई हुई एप्लीकेशन whatsapp के लिए 19 मिलियन डॉलर दिए आज तक की सबसे बड़ी डील मानी गई है दोस्तों आपकी सफलता आपकी सोच पर निर्भर करती है आप आपकी एक असफलता से दुखी होकर अपनी जिंदगी को खत्म कर लेते हैं या अपनी उसी असफलता से मिले दुःख को अपनी ताकत बनाकर फिर से नई उम्मीद के साथ पुनः अपनी सफलता की के लिए तैयार प्रयास करने लग जाते हैं दोस्तों अपने अंदर की क्षमता को पहचानिए और एक नई ऊर्जा के साथ उठ खड़े हो यह सफल रहेंगे