एलिज़ाबेथ द्वितीय की जीवनी Biography of Elizabeth II

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय आज अपना सफायर जुबली मना रही हैं. 65 साल पहले आज ही के दिन उन्हें ब्रिटिश महारानी के ताज से नवाजा गया था.

Elizabeth Biography

Britain’s Queen Elizabeth II is celebrating her Sapphire Jubilee today. On this day 65 years ago, she was awarded the crown of the British Queen.

1956 से 1992 के दौरान विभिन्न देशों को स्वतंत्रता मिलते रहने से उनकी रियासतों की संख्या कम होती गई। वह विश्व में सबसे वृद्ध शासक और ब्रिटेन पर सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली रानी है। ९ सितम्बर २०१५ को उन्होंने अपनी परदादी महारानी विक्टोरिया के सबसे लंबे शासनकाल के कीर्तिमान को तोड़ दिया व ब्रिटेन पर सर्वाधिक समय तक शासन करने वाली व साम्राज्ञी बन गयीं।

Elizabeth Image

From 1956 to 1992, the number of princely states decreased due to the independence of different countries. She is the oldest monarch in the world and the longest reigning queen in Britain. On 9 September 2015, she broke the record of her great-grandmother Queen Victoria’s longest reign and became the longest reigning monarch in Britain.

एलिजाबेथ का जन्म साल 1926 में 21 अप्रैल को सुबह 2:40 बजे हुआ था. वो अपनी माता-पिता ड्यूक और डचेज की पहली संतान थीं.

Elizabeth Biography

Elizabeth was born in the year 1926 on 21st April at 2:40 am. She was the first child of her parents Duke and Duchess.

Queen Photos

राजकुमारी एलिज़ाबेथ पहली बार राजकुमार फ़िलिप से 1934 में तब मिलीं जब वह मात्र 18 वर्ष की थीं

फ़िलिप एक ग्रीक राजकुमार थे जिनके परिवार को 1922 में तब ज़बरदस्ती देश से निकाल दिया गया था,

1947 में उनकी सगाई की घोषणा की गई

महारानी एलिजाबेथ की शादी 21 साल की उम्र में हुई थी.

Elizabeth Taj

एलिजाबेथ द्व‍ितीय को औपचारिक तौर पर 8 फरवरी को महारानी का दर्जा दे दिया गया था. पर 2 जून 1953 को उन्हें ताज पहनाया गया

संतान

एलिजाबेथ द्वितीय वर्ष 1948 में अपनी प्रथम सन्तान पुत्र चार्ल्स की माता बनीं।

1950 में राजकुमारी ऐन, 1960 में राजकुमार ऐंड्रू, 1964 में राजकुमार एडवर्ड का जन्म हुआ।

महानतम महारानी

Elizabeth

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने महारानी के पद पर रहते हुए 6 फ़रवरी, 2012 को 60 वर्ष पूरे किए हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के ‘हीरक जयंती समारोह’ के अवसर पर कराए गए एक जनमत सर्वेक्षण में उन्हें देश की महानतम रानी चुना गया है। इस मामले में उन्होंने महारानी विक्टोरिया को भी पीछे छोड़ दिया है।

सबसे ज्यादा समय में जिन्दा रहने वाली महारानी बनी

एलिजाबेथ द्वितीय 81 साल की उम्र में दिवंगत हुईं

Elizabeth Maharani

क्वीन विक्टोरिया को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा उम्र तक जिंदा रहने वालीं महारानी बनीं।एलिजाबेथ 21 अप्रैल 1926 को लंदन में जन्मीं। वह प्रिंस अल्बर्ट की पहली संतान थीं और उत्तराधिकार के क्रम में तीसरे नंबर पर थीं। लेकिन किंग जॉर्ज पंचम की मौत के बाद एलिजाबेथ के चाचा एडवर्ड अष्टम ने सिंहासन का मोह छोड़ दिया ताकि वह अमेरिकी तलाकशुदा वैलिस सिंपसन से शादी कर सकें। 

Leave a Comment