जैसा की हम सभी जानते है की पिता हमारे जीवन का एक विशेष व्यक्ति है और हमें उसके महत्व का एहसास तभी होता है जब वह हमारे साथ नहीं होता है। परिस्थितयाँ कब बदल जाती है पता ही नहीं चलता, जिनकी हमे सबसे ज्यादा जरूरत होती है वो ही हमे छोड़ कर चले जाते है या किसी कारणवश हमे उनसे दूर रहना पड़ता है. हर व्यक्ति के जीवन में पिता का साया होना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में फादर्स डे पर हम उनको याद करके अपने दिन को सुनहरा बना सकते है। और अपने पिता को गहरी भावनाओं के साथ अपना प्यार और समर्पण दिखा सकते है. हमने आपके लिए यह पोस्ट “15 Miss You Papa Quotes in Hindi” तैयार की है। इसमें दिए गए कोट्स के माध्यम से आप अपना प्यार व्यक्त कर सकते है.
“15 Miss You Papa Quotes in Hindi” (15मिस यू पापा कोट्स हिंदी में)
1.अपने बच्चो की ख्वाहिशो को पूरा करते करते
उस पिता ने खुद को कितना खो दिया पता ही नहीं चला!
2.जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है!
3.जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता
लगते हैं वो बाहर से थोड़े सख्त
पर हमेशा देते हैं मुझको अपना वक़्त!
4.आँखों के सामने हर पल आपको पाया है
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है!
5.हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है पिता को
न चेहरे पर थकावट देखी
न प्यार में मिलावट देखी
6.आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा
भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए और क्या होगी
7.मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में!
8.छोटी सी उंगली पकड़कर
चलना उन्होंने सीखाया
जीवन के हर पहलु को
अपने अनुभव से बताया
हर उलझन को उन्होंने
अपना दुःख समझ सुलझाया
दूर रहकर भी हमेशा
प्यार उन्होंने हम पर बरसाया
9.जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं!
10.नींद अपनी भुला के सुलाया है हमको
आंसू अपने गिरा के हसाया हमको
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को
ज़माना माँ-बाप कहता है जिसको
11.सक्षम हूँ समर्थ हूँ
फिर भी वो साहस नहीं
जो पापा की उंगली पकड़ कर आता था!
12.पिता की दौलत नहीं
उसका साया ही काफी होता है!
13.न हो तो रोती है जिदे
ख्वाहिशो का ढेर होता है
पिता है तो हमेशा
बच्चो का दिल शेर होता है
14.मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता ,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।
15.मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये!
मैने आपके साथ “15 Miss You Papa Quotes in Hindi” (15मिस यू पापा कोट्स हिंदी में) साझा किये है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये।