पुरे विश्वभर में 16 जून को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है. कहते है न की  जीवन का आधार ही पिता है, पिता से ही घर होता है| पिता ही जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होते है बिना पिता के जीवन नरक सा लगता है. पिता जी से डांट के साथ साथ प्यार भी मिलता है जो की हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. पृथ्वी पर भगवान के  रूप में माता-पिता ही हैं जो हमें मिलते हैं जिनकी छाया में हमें दुनिया का सबसे बड़ा सुख मिलता है. ऐसा भी कहा जाता है की बेटिया ही पिता की सबसे ज्यादा लाड़ली होती है. पिता-पुत्री का संबंध हमेशा से ही विशेष रहा है. इस फादर्स डे पर सभी बेटियां अपने पिता को यह बताने के लिए बहुत उत्साहित होंगी कि वह आपसे कितना प्यार करती हैं।  यह प्यार आप कोट्स, शायरी और कविताओं के माध्यम से भी व्यक्त कर सकते है. इसलिए हम आपके लिए यह पोस्ट “25 Best Father’s Day Quotes From Daughter in Hindi” लेकर आये है, जिसके माध्यम से आप अपनी भावनाओ को उन्हें गहराई से समझा सके.

आप Mitron App Wiki In Hindi और TamilRockers New Link 2020 भी पढ़ सकते हैं.

“25 Best Father’s Day Quotes From Daughter in Hindi” (25 सर्वश्रेष्ठ पिता दिवस बेटी से उद्धरण हिंदी में)

1.“धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है”
फ़ादर्स डे की शुभ कामना !

2.मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.

3.पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!

4.अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो मुझे फिर राह दिखना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला
I Love You Papa

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

5.चंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती है
बाप के हाथ भी चुमो तो दुआ मिलती है
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हे देखो यारो
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है

6.पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया.

7.नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.

8.पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही
यही रिशता दुनिया में सब से प्यारा है.

9.मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.

10.पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार

11.पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.

12.पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया|

13.मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है

14.आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन
जब उगली मेंरी पकडं कर आप ने चलना सिखाया
इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया

15.एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
फ़ादर्स डे के शुभ अवसर पर आपको शुभ कामना !

16.मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो…
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो…
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे…
अगले दिन का वादा करके अगले दिन जरूर ले आते थे

17.जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।

18.हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा,
Happy Fathers Day

19.न मजबूरियाँ रोक सकीं
न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।

20.तोतली जुबान से निकला पहला शब्द
उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी
उनके लिए तो ‘पिता’ अपनी जिंदगी दे जाता है।
Happy Fathers Day Dad

21.उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना
कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम
तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।

22.किसी ने पूछा !
वो कौन से जगह है जहाँ हर गलती,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?
मै मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल !

23.हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

24.हसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
फादर्स डे मुबारक हो पापा

25.मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.

मैने आपके साथ “25 Best Father’s Day Quotes From Daughter in Hindi” “25 सर्वश्रेष्ठ पिता दिवस बेटी से उद्धरण हिंदी में” साझा की है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये।

कुछ सम्बंधित लेख:-

“5 Best Fathers Day Poems in Hindi” (5 सर्वश्रेष्ठ पिता दिवस कविताएँ हिंदी में)
Best Fathers Day Quotes in Hindi (20 सर्वश्रेष्ठ पिता दिवस उद्धरण हिंदी में)
“Best 15 Father Day Quotes in Hindi From Son” (बेस्ट 15 फादर्स डे हिंदी में उद्धरण)