हर भाई व बहन को राखी के त्योहार का बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं. ये रिश्ता ही इतना अनोखा हैं. बहन भाई की कलाई पर राखी बांध कर उन्हें अच्छे की कामना करती हैं वही भाई राखी बंधवा कर सदा बहन की रक्षा करने का वचन देता हैं. एक भाई होने के नाते आपका फ़र्ज़ है की आप अपनी बहन को एक अच्छा सा गिफ्ट दें जो उन्हें जीवन भर याद रहे. गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जो उनके हमेशा काम आये.
इस बार रक्षाबंधन पर अगर आपको कुछ सूझ नहीं रहा है की आपको अपनी बहिन को गिफ्ट में क्या देना चाहिए तो इस पोस्ट से आपको काफी मदद मिलेगी.
मैं इस पोस्ट में आपके साथ कुछ best rakhsha bandhan gifts ideas for sister शेयर कर रहा हूँ जिससे की आपको अपनी सिस्टर को गिफ्ट देने में काफी मदद मिलेगी.
Best Gift Suggestion for your Sister on this Raksha Bandhan
1. Jewellery:
Jewellery इस रखाबंधन के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट हो सकता है. गर्ल्स हमेशा ज्वेलरी को लेकर concious रहती हैं. उन्हें हर ड्रेस के साथ मैचिंग की ज्वेलरी चाहिए होती हैं. आप कोई अच्छी सी ज्वेलरी purchase करके इस रक्षा बंधन पर उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं. आपसे ये गिफ्ट पाकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगेगा.
2. Dress:
दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें अच्छा ड्रेस पहनना पसंद न हो. बाकि सभी लोग अच्छी ड्रेस पहनने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं और इन सभी में लडकिया सबसे आगे रहती है. वे लडको से ज्यादा dresses purchase करती हैं. अगर आपको अपनी सिस्टर की पसंद पता है तो इस बार आप उनके लिए एक अच्छा सा dress purchase करिए. ऐसे भी हो सकता है की वे बहुत दिनों से कोई ड्रेस खरीदने की कोशिश कर रही हो लेकिन पैसे की कमी की वजह से नहीं ले पा रही हो. अगर ऐसा है तो ये आपके लिए बेस्ट मोका हैं. आप उनकी फ्रेंड से इस बारे में पता कर सकते हैं.
3. Chocolates:
जब भी chocolate देखते है तो मुह में पानी आ जाता हैं. ये ऐसे चीज़ हैं जिससे आप किसी को भी कभी भी खिला दो. इसे खाने का कोई टाइम नहीं होता. Chocolates one of the best gifts हो सकता है इस रक्षा बंधन पर आपकी सिस्टर के लिए. बस आपको पता होना चाहिए की उन्हें किस टाइप की चॉकलेट्स पसंद हैं.
4. Books:
यदि आपकी सिस्टर एक book lover हैं तो बुक्स उनके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा. इसके लिए आपको ये तो पता होगा की उन्हें किस तरह की बुक्स पसंद हैं. उनके बेस्ट ऑथर की बुक खरीद कर उन्हें दें. या फिर आप kindle भी gift कर सकते है.
5. Teddy Bear:
Teddy Bear हमेशा से ही एक बहुत अच गिफ्ट रहा हैं जिससे गर्ल्स हमेशा लाइक करती हैं. Generally जो लोग meddle class फॅमिली वाले होते हैं वो ऐसे गिफ्ट देना प्रेफर नहीं करते हैं या उन्हें लगता हैं की teddy देने से क्या होगा अब मेरी बहन छोटी थोड़ी हैं. लेकिन यकीं मानिये ये सभी age की गर्ल्स को पसंद आता हैं. गिफ्ट अगर दिल से दिया जाये तो चाहे गिफ्ट कुछ भी हो. जिन्हें हम गिफ्ट दे रहे हिं उन्हें अच्छा लगता हैं. अगर आपकी सिस्टर छोटी हैं तो आपको teddy देने के बारे में दुबारा सोचने की जरुरत ही नहीं हैं.
6. Accessories:
आप अपनी सिस्टर को उनके कॉलेज/स्कूल/ऑफिस से रिलेटेड कोई एक्सेसरीज दे सकते हैं. ऐसे चीज़े उनके बहुत कम आती हैं. bag, lunch box, bottle आदि कुछ भी जो आपको लगे की उनके काम आ सकता हैं आप दे सकते हैं.
7. Gadgets:
Generally girls को सोंग्स सुनना पसंद होता हैं. आप अपने बजट के according उन्हें कोई ऐसा ही गिफ्ट दे सकते हैं जिसमें अच्छी आवाज़ आती हो. ऐसे गिफ्ट वो हमेशा अपने साथ रखेंगी और ये उनको आपकी याद दिलाता रहेगा.
8. Mobile:
आपकी सिस्टर बहुत लम्बे टाइम से एक पुराना फ़ोन use कर रही हैं. वो कभी अपने लिए एक नया फ़ोन नहीं ला पाई क्यूंकि उनकी जो भी सेविंग्स होती हैं वो या तो वो घर खर्च में या फिर आपकी जरूरतों पर खर्च कर देती हैं. आप इस पर ध्यान न देते हो लेकिन ऐसा होता हैं. अब आपकी बारी हैं की उनके लिए कुछ करें. आपकी सेविंग निकालिए और उनके लिए एक अच्छा सा मोबाइल लीजिये. यकीं मानिये ये उनके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा. जब आप उन्हें ये देंगे तो उनकी ख़ुशी को कोई ठिकाना नहीं रहेगा.
9. Electronic Item:
Girls homemaker होती हैं. वे ऐसी चीज़े घर लाना चाहती है जिससे की डेली के काम आसन हो जाये. अपनी सिस्टर को आप ऐसा ही कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे की viper आदि दे सकते हैं.
10. Cash:
Cash गिफ्ट भी एक अच्छा option हैं. एक एनवलप में डालकर आप उन्हें cash भी दे सकते हैं.
11. Charity:
इस दिन अपनी सिस्टर के नाम से चैरिटी करें. इससे उन्हें दुआए मिलेंगी और उनकी मुश्किले दूर होंगी.
12. Perfume:
अच्छा सा लेडीज परफ्यूम भी रक्षा बंधन के दिन दे सकते हैं.
12. Handmade Drawing:
ऐसे गिफ्ट में आपकी महनत लगेगी लेकिन ये सबसे अच्छा गिफ्ट होता हैं. अपने हाथो से ग्रीटिंग बनाकर अपनी सिस्टर को गिफ्ट कीजिये. वे बहुत खुश हो जाएँगी.
13. Picture on Pillow/Coffee Mug:
ये कांसेप्ट आजकल काफी चलन में है. आपकी सिस्टर की कोई अच्छी सी picture लेकर उसे एक pillow या coffee mug पर लगवाकर आपकी बहिन को गिफ्ट कर सकते हैं.
14. Tree Frame:
ये भी काफी अच्छे लगते हैं. अपनी बहिन की कुछ अच्छी pics कलेक्ट करके उन्हें एक tree frame में लगाकर दें.
15. Forget Old Dispute:
किसी को अपना समय देना सबसे बड़ा गिफ्ट होता हैं क्यूंकि आजकल हम सभी बहुत बिजी हो गए हैं. घर में सभी की शादी होने के बाद भाई-बहनों में बातें अक्सर कम हो जाती हैं. इस रक्षाबंधन पर आप जहा कही भी हैं अपनी सिस्टर से मिलने जाये. अगर कुछ गिले शिकवे हैं वो उन्हें भुलाकर खुदसे अपनी बहिन से मिलने जायें. उनसे पूछे की उनकी लाइफ कैसे चल रहा हैं? क्या उन्हें आपकी याद नहीं आती हैं? बहुत से भाई बहिन छोटी छोटी बातो के कारन एक दूजे से बात करना बंद कर देते हैं. इस राखी पर आप उन सभी को भूल जायें और मिलकर रक्षा बंधन के ये पावन त्यौहार मनाएं.
इस बार की राखी आपके लिए खुशियाँ लेकर आयें. आपके सरे दुःख दूर हो. आपके परिवार में प्यार बढे. हमारी पूरी टीम आपके मंगल की कामना करती हैं. Happy Rakhi…..
आपको ये पोस्ट कैसा लगा. अपने विचार कमेंट करके जरुर बताएं.