हम आपके लिए लाये हैं “Best Broken Heart Quotes In Hindi” आशा करता हूँ की ये आपको पसंद आएँगी

खिलौना समझ के यु ही तुम मेरा दिल तोड़ कर जाते हो, हम इस हालत में किसके भरोसे छोड़ जाते हो.
कैसे बयान करू अल्फाज़ अपने, दर्द का अब मुझे एहसास नहीं है, आप पूछते हो मुझे क्या दर्द हैं, मुझें दर्द है की अब तू मेरे पास नहीँ.
हमारे दिल में अंदर आने का रास्ता तो होता है, लेकिन् बाहर निकालने का रास्ता नहीँ होता. इसीलिए जब भी कोई दिल से जाता है तो दिल तोड़कर जाता है.
अब ये जरुरी तो नहीं की जिससें ख़ुशी मिले उससे मोहब्बत हो, क्योकिं सच्चा प्यार तो अक्सर दिल तोड़ देने वालोँ से ही होता हैं.
इश्क की कश्ती को खुद हीं डुबो दिया हमने
उसे पाने की चाह में खुद को हीं खो दिया हमने.
इश्क ने हमें नाकाम कर दिया
सारे जहाँ में इसने हमें बदनाम कर दिया
क्या खूब इसने मेरा अंजाम कर दिया.
खुद को खोया तेरे प्यार में
और मैं हो गई अस्तित्वहीन
तूने जीता जग सारा
और मैं हो गई खुद से भी हीन.
किसी को तड़पाते हो और एहसास तक नहीं
ये जानते हैं हम, कोई दूसरा है तुम्हारे पास
लेकिन हम क्यों नहीं कर पाते यकीन
कि तू अब मेरे साथ नहीं.
तुमसे न मिले होते तो अच्छा था
दिल की न सुने होते तो अच्छा था
तुम पर सबकुछ न खोए होते तो अच्छा था
वक्त रहते तुमने प्यार को जाना होता तो अच्छा था.
कोई नहीं होता हमेशा किसी का
साथ मिलता है थोड़ा-थोड़ा सभी का
मत बनाओ किसी को अपने जीने की वजह
जीना है अकेले, यही है उसूल जिंदगी का.
बस ये ही है मेरे मोहब्बत की निशानी
लब पे बस ख़ामोशी है, और आँखों में है पानी
संग मेरे है काफिले लोगों के, पर तन्हा है जिंदगानी.
प्रीत के नाते टूट गए, सपने पीछे छूट गए
जो हमारे अजीज थे, उन्हीं के वादे टूट गए
जिन्हें हम अपना समझते थे, वो हीं हमको लूट गए.
तुमसे प्यार करने की हमने ये सजा पाई है
दिल में बेइंतहा दर्द और लम्बी जुदाई है.
टूट गए हैं सारे सपने
छूट गए हैं सारे अपने
फीकी पड़ गई प्यार की गर्मी
धूमिल हो गई सब आशाएँ
अब न कोई संग है मेरे
अब तो बस हैं घोर अँधेरे.
किसी का मुझ सा नसीब न हो
कि जिसे वो चाहे, वो किसी और से वफा निभाए
और उसे पाने की चाह में
मेरी तरह कोई खुद को अपने हीं हाथों से मिटाए.
अच्छा हुआ कि उसने मुझे, मेरी औकात बता दी
मैं बेगाना हूँ उसके लिए आज उसने ये बात बता दी.
मैं भी जीत जाता प्यार की जंग, अगर उसने मेरा साथ निभाया होता
जितने वादे किए थे प्यार में उसने, उसमें से कुछ को भी निभाया होता.
बहुत महँगी हुई अब तो वफा
लोग कहाँ मिलते हैं, जो सच्चा प्यार करें
मोहब्बत तो बन गई है अब सजा
आशिक कहाँ मिलते हैं, जो संग-संग इश्क का दरिया पार करें.
हर खूबसूरत चेहरा, एक खूबसूरत फरेब होता है
अब तो बस सच्चा प्यार, किसी-किसी को नसीब होता है.
सोचा था प्यार बदल देगी मेरी जिंदगी
पर इसने तो जिंदगी को बर्बाद हीं कर दिया.
जब भी तेरी याद आई लब खामोश रहे और आँखें भर आई
प्यार में तन्हाइयों की सौगात मिलती है
यादों में साजन के अकेले सारी रात कटती है.
दिल देखकर प्यार करने वाले लोग, अब रह हीं कहाँ गए हैं
अब तो हर कोई औकात देखकर प्यार करता है
जिसके पास दौलत हो, उसी से प्यार का इजहार करता है.
जब कभी तेरा दिल, किसी पे आ जाए
तो बस खुदा से इतनी दुआ करना, कि किसी बेवफा के संग तू प्यार के सपने न सजाए.
प्यार में बस वही लोग रोते हैं, जिन्होंने सच्ची मोहब्बत की होती है
वरना मतलबी लोग, तो हर मोड़ पर नए आशिक बना हीं लेते हैं.
क्या कहूँ मैं अपने इश्क की दास्ताँ तुझसे
हो सके, तो खुद पढ़ ले मेरे कहानी मेरी आँखों से.
तन्हाइयों में उसे याद करके मैं आज भी रोता हूँ
वो कहीं और होती है, मैं कहीं और होता हूँ.
जिसे खुदा से भी बड़ा बना दिया था मैंने
जब वो बेवफा हो गई, तो खुदा ने कहा
जिसके लिए तू मुझे छोड़ गया था, वो तो अब चली गई तुझे अकेला छोड़कर
पर मैं न छोडूंगा तेरा साथ कभी, क्योंकि मैं खुदा हूँ बेवफा नहीं.
More Quotes for You:
- Relationship Quotes in Hindi
- Sad life Quotes in Hindi
- Emotional Quotes in Hindi on Life
- Kadve Vachan In Hindi
- Dream Quotes in Hindi
- Quotes About Change In Hindi
- Quotes on Smile in Hindi
- Best WhatsApp Status in Hindi
- Motivational Quotes in Hindi
Imp: I wish you loved “Best Broken Heart Quotes In Hindi” If you want to read more like “Best Broken Heart Quotes In Hindi” then please like our facebook page and subscribe to kamkibate.