हम आपके लिए लाये हैं “Sad life Quotes in Hindi” आशा करता हूँ की ये आपको जरूर पसंद आएँगी
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल हैं
टूट कर फिर मुस्कुराना उतना ही मुश्किल हैं
किसी के सात दूर तक जाओ और फिर देखो
अकेले लोट कर आना कितना मुश्किल हैं
दिन की रोशनी को बनाने में गुजर गई,
रात नींद को मानाने मे गुजर गई |
जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नही,
साडी उमर उस घर को सजाने मे गुजर गई…
कोई ख़ुशियों की चाह में रोया |
कोई दुखों की पनाह में रोया ||
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया|
कोई भरोसे करके रोया||
आप को मिस करना रोज़ की बात हो गई,
आप को याद करना आदत की बात हो गई,
आप से दूर रहना किस्मत की बात हो गई,
मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे अजीज की
आप को भूलना, अपने बस से बहार की बात हो गई…
अगर वो खुश है देख कर आंसू मेरे आँखों मे
तो खुदा की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे
तड़पते रहेंगे उसे देखने को लेकिन
उस की तरफ नजरे उठाना छोड देंगे
वो मंजिल ही क्या जो आप को दुख दे सके
खुदा की कसम उस मंजिल तक जाना छोड देंगे
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले..
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा !
जान जब प्यारी थी…
तब दुश्मन हज़ार थे…
अब मरने का शोक है…
तो क़ातिल नही मिलते…
ये दुनिया वाले भी अजीब होते है!
कभी दूर तो कभी करीब होते हैं
दर्द ना बताओ तो हमें कायर कहते हैं
और दर्द बताओ तो शायर कहते हैं!
हर रात चाँद का सिंगार नही मिलता,
हर बाग़ को फूल का दुलार नही मिलता,
हमें भी दुनिया देखी है
हर इंसान को यहाँ प्यार नही मिलता
पलकों पे आंसू क्यों तन्हाई मे होते है
दिल क्यों किसी की याद मे बेइम्तिहा रोते है
याद जब आती है किसी की आँखों को सुकून मिलता है
टूटे दिल कहाँ चैन की सांस सोते है
तड़प के देखो किसी के प्यार मे
जब दिल के टुकड़े हज़ारो मे होते है
जीत किस लिए और हार किस लिए
ज़िन्दगी भर ये तकरार किस लिए
जो आया है वो जायेगा एक ना एक दिन
फिर खुद पे इतना अहंकार किस लिए
किसी की याद को दिल मै बसा के रोये
किसी की तस्वीर को सीने से लगा के रोये,
जो वादा किया था हम ने किसी से
हम उस वादे को निभा के रोये,
जिस शख्स को हमारी जरुरत नही थी
हम उस शख्स को अपनी आरज़ू बना के रोये,
जिस ने हमें अपने कदमो तले भी जगह ना दी
हम उसे अपनी पलकों पर बिठा के रोये….!!!
अपने हौसले को ये मत बताओ की
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है…
अपनी परेशानी को ये बताओ की
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है…
अब तो किसी भी बात पे एतबार नही होता
होते है बस समझौते दिलों के कोई प्यार नही होता
कितना भी समझा ले हम,इस दिल को
एक कतरा कभी ,कोई सागर नही होता
दिल मै लिए हसरत किसी की ये उम्र गुज़र जाती है
के तक़दीर पे किसी की अपनी,इकतियार नही होता
लगते है जो पल सुहाने ,वो है मेरे ख्वाब के
हक़ीक़त मै कभी ख़ुशी का, दीदार नही होता
ढल जाते है ये अश्क,एक और गम की राह लिए
इन होंठो को अब किसी हँसी का,इंतजार नही होता
लोग कहते है किसी एक के जाने से हमारी जिंदगी रुक नही जाती
लकिन यह कोई नही जानता के लाखों के मिल जाने से भी उस एक की कमी पूरी नही होती.
अपने एहसास से छूकर मुझे संदल कर दो
मै जो सदियो से अधूरा हूं मुक्मल कर दो
ना तुम्हे होश रहे और ना मुझे होश रहे
इस कदर टूट के चाहो मुझे होश रहे
तुम हथेली को मेरे प्यार की मेहन्दी से रंगों
अपनी आँखों मै मेरे नाम का काजल कर दो
धुप ही हो टूट कर बरसो मुझ पर
मै तो सेहरा हूं मुझे प्यार का बादल कर दो
इसके साये मै मेरे ख्याब का बादल कर दो
मेरे चेहरे पे उमीद भरा आँचल कर दो
अपने होंठो से कोई मोहर लगाओ मुझ पर
एक नजर प्यार से देखो मुझे घायल कर दो
जिंदगी तुझ से एक सबक सीखा है मैने,
वफ़ा सब से करो ,वफ़ा की उम्मीद किसी से मत करो!!
उस वक़्त इंतजार का आलम ना पूंछे,
जब कह रहा हो कोई बस आ रहा हूँ मैं…
थक गए हम उनकी इंतजार करते करते
रोये हज़ार बार खुदा से तक़रार करते करते
दो लफ्ज़ ज़ुबान से ना निकले और टूट गए हम
एक तरफ़ा प्यार करते करते …!!!!
एक नींद है ….
रात भर आती नही…
और एक नसीब है जो..
ना जाने कब से सो रहा है..
दरिया ने झरने से पूछा ….
तुझे समंदर नही बनना है …
झरने ने बड़ी नम्रता से कहा ….
बड़ा बनकर खारा हो जाने अच्छा है…
छोटा रह कर मीठा ही रहू….
जिंदगी से आप जो भी बेहतर से
बेहतर ले सको ,ले लो क्योकि
जब जिंदगी लेना शरू करती है
तो सांसे भी नही छोड़ती है.
अपने मुकुदर का ये सिला भी क्या कम है…
एक ख़ुशी के पीछे छुपे हजारो गम है…
चहेरे पे लिए फिरते ह मुस्कुराहट फिर भी…
और लोग कहते है, कितने खुशनसीब हम है…
पहले दोस्तों के सात समय का पता नही चलता था..
अब समय होता है ,पर दोस्तों का पता नही चलता..!
हंसाती है ज़िन्दगी तो कभी रुलाती है ज़िन्दगी
खुशियों से तो कभी गमो से मिलती है ज़िन्दगी
डरकर जीना मुस्किल है बहुत बताती है ज़िन्दगी
मुस्कराकर जीना है कैसे ये सिखाती है ज़िन्दगी
जीने की ख्वाहिश मै हर रोज़ मरते है
वो आये न आये हम इंतजार करते है
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते है …
अगर नींद आ जाये ..
तो सो लिया कीजिये..
यू रातो को जागने से..
मोहब्बत लोटा नही करती ..
हर सुबह को अपनी सांसो मै रखो …
हर शाम को अपनी बाहों मै रखो..
हर जीत आपकी मुठी मै है..
बस मंजिल को अपनी निगाहों मै रखो…
चीज़ों की कीमत मिलने से पहले होती है और
इंसानो की कीमत खोने के बाद होती है..!!
बिना आंशू के आँखे इतनी हसीन ना होती ,
बिना दर्द के खुशियो की कदर ना होती.
बिना मांगे अगर पूरी होती सबकी मुरादे ,
तो ज़िन्दगी मै इबादत करने की ज़रूरत ना होती.
गुज़र गया दिन अपनी तमाम रौनक लेकर ..
जिंदगी ने वफ़ा की तो कल फिर से सिलसिले होंगे ..
खूबसूरत रिश्ता है मेरे और खुदा के बीच
ज्यादा हम मांगते नही और कम वो देता नही…
साथ हमारा पल भर ही सही !
पर ये पल जैसा मुक्मल कोई कल नही !!
हो शायद फिर मिलना हमारा कही !
तू शायद फिर मिलना हमारा कही !
तू जो नही तो तेरी यादे संग सही !!
More Quotes for You:
- Breakup Status in Hindi for WhatsApp
- Best Broken Heart Quotes In Hindi
- Sad Shayari Status in Hindi
- Kadve Vachan In Hindi
- Retirement Quotes In Hindi
- Best WhatsApp Status in Hindi
- Motivational Quotes in Hindi
Imp: I wish you loved “Sad life Quotes in Hindi” If you want to read more like “Sad life Quotes in Hindi” then please like our facebook page and subscribe to kamkibate.